भारत की विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज अपने सहज और मददगार प्रकृति के लिए न केवल भारत में बल्कि पुरे विश्व में लोकप्रिय है। सोशल मीडिया पर अक्सर अलग अलग देश के नागरिक, खास कर पाकिस्तान के नागरिक सुष्मा स्वराज को मदद की गुहार लगाते रहते है, और सुष्मा स्वराज बिना विलम्ब किये सबकी सहायता करती रहती है ।
हाल ही में एक पाकिस्तानी महिला, हिजाब ने ट्विटर पर सुष्मा स्वराज से मदद मांगी थी। ऐसा कभी हुआ नहीं कि किसी ने सुष्मा का दरवाजा खटकाया हो, और उन्होंने मदद करने के लिए अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया हो। इस पाकिस्तानी नागरिक को दरहसल इलाज़ के लिए भारत आना था और उनको मेडिकल वीसा नहीं मिल रहा था। सुष्मा ने बिना देर किये अपने पड़ोसी मुल्क की सहायता के लिए, भारतीय दूतावास को फ़ौरन इस मुद्दे पर कार्यवाही करने का हुकुम दिया। सुषमा की तुरंत जवाबदाही के कारण ही इस नागरिक को भारत आकर खुद का इलाज़ करने का अवसर प्राप्त हुआ।
Wish you were our PM, this country would have changed: Pakistani girl to Sushma Swaraj
Read @ANI_news story -> https://t.co/pUDwDs1I3f pic.twitter.com/6fxQUOXO6H
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2017
इससे हमारे पड़ोसी मुल्क की नागरिक इतनी आभारी हुई की उन्होंने विदेश मंत्री के लिए कई ट्वीट कर डाले। हिजाब ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘काश आप मेरे देश की प्रधानमंत्री होतीं तो मेरा देश बदल जाता।’ हिज़ाब ने काफी बाड़ी बात कह दी। वैसे सुष्मा स्वराज का सहज व्यवहार हर किसी को अपनी और खींच ही लेता है।
https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890611822327353345
अभी थोड़े समय पहले, हमारे देश की इस महिला मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाले एक व्यक्ति, सरताज अजीज को भारत का वीज़ा दिलाने के लिए चिट्ठी लगाने की अनिवार्यता को हे समाप्त कर दिया था।
इस देश को सुष्मा स्वराज जैसे नेता और चाहिए जो भारतीय नागरिकों के साथ साथ अन्य लोगों की समस्यों का भी तुरंत प्रभाव से हल निकल दे। आखिर देश के नेताओं को हम हमारी सेवा के लिए तो चयन करते है, पर कुर्सी मिल कर, काफी नेता यह चीज़ भूल जाते है। गनीमत है, देश में ऐसा कोई तो मंत्री है जो देश और लोगों के बारे में खुद से पहले सोचता है।