Wed. Jan 8th, 2025
    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

    फ्रांस के विदेश मंत्री ली ड्रिअन ने शुक्रवार को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से फोन पर बातचीत की थी और उन्हें मसूद अज़हर की संपत्ति पर लगाए गए प्रतिबंधों की जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि “फ़्रांसिसी विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज को जैश ए मोहम्मद के सरगना के खिलाफ पेरिस द्वारा उठाये गए कदम के बाबत सूचना दी थी।”

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि “फ्रांस ने मसूद अज़हर की संपत्ति को जब्त कर उस पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिबन्ध थोप दिए हैं। फ्रांस के मंत्री ने भारतीय विदेश मंत्री को बताया कि उन्होंने इस मसले को यूरोपीय संघ के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने दोहराया कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में भारत के साथ था और हमेशा रहेगा।”

    सुषमा स्वराज ने फ्रांस के विदेश मंत्री के दृढ़ समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया था और कहा कि भारत आतंक रोधी फ्रंट पर सहयोग करना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह कार्रवाई भारत के साथ साझेदारी की प्रतिक्रिया का भाग था और जिम्मेदार राष्ट्रों के अंतरार्ष्ट्रीय विचारो के अनुरूप था। इसमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और समस्त विश्व में सीमा पार आतंकवाद शामिल था।”

    हाल ही में फ्रांस ने जैश ए मोहम्मद के संस्थापक और सरगना मसूद अज़हर की अपने देश में स्थित संपत्ति को जब्त करने का निर्णय लिया है। फ्रांस ने कहा कि वह मसूद अज़हर को यूरोपीय यूनियन की सूची में शामिल करने पर भी विचार कर रहा है, जिसमे आतंकवाद में संलिप्त संदिग्धों का नाम शामिल होता है।

    पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकवादी घटना हुई, जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान में स्थित जैस-ए-मोहम्मद नें ली थी। यह संस्था संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित एक अंतराष्ट्रीय आतंकवादी संस्था है।

    मसूद अज़हर ने भारत में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों की मृत्यु हुई थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में बुधवार देर रात को चीन ने वीटो का इस्तेमाल कर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी की फेरहिस्त में शामिल होने से बचा लिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *