Mon. Dec 23rd, 2024
    पीएम मोदी और योगी

    गुजरात में होने जा रहे चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी थोड़ी डरी हुई लग रही है। कुछ ही दिनों पहले किये गए राहुल गाँधी के दौरे से सत्तारूढ़ पार्टी थोड़ी परेशान लग रही है। इस चुनावी संघर्ष की शुरुआत करते हुए आज पीएम मोदी ने दो दिन का गुजरात दौरा शुरू किया है। अमित शाह ने जहां कुछ दिनों पहले गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी, इसमें आगे योगी आदित्यनाथ और सुषमा स्वराज भी जुड़ेंगे।

     

    राहुल गांधी की यात्रा के अलावा मोदी सरकार के पास परेशान होने के कई कारण है। जीएसटी और पाटीदार के मुद्दे से भी बीजेपी थोड़ी सहमी हुई है। इन्ही कारणों से मोदी और अमित शाह अपने घर की सत्ता बचाने के लिए अपनी पूरी टीम को झोंकने जा रही है। अमित शाह के गुजरात गौरव यात्रा के बाद अब 13 से 15 अक्टूबर तक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दक्षिण गुजरात से गौरव यात्रा को आगे बढ़ांएंगे। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अहमदाबाद में महिला टाउनहॉल के जरिये एक लाख से ज्यादा महिलाओ को सम्बोधित करेंगी।

     

    बीजेपी को गुजरात चुनाव में अनेक तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। गुजरात में बीजेपी के लिए मुख्य कठिनाई पाटीदारो के नेता हार्दिक पटेल और उना में हुई हिंसा से दलितों के नेता बनकर उभरे जिग्नेश मेवानी पैदा कर सकते है। ये दोनों गुजरात में बीजेपी को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे है। इसके साथ ही देखना होगा कि योगी की गुजरात गौरव यात्रा का गुजरात चुनाव पर क्या असर होगा, सुषमा स्वराज की महिलाओ को लेकर की जाने वाली सभा भी शायद इस चुनाव पर कुछ असर डाले, इसलिए मोदी अपने कैबिनेट को इस चुनावी रण में लगा चुके है।

     

    प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 15 अक्टूबर को पुनः गुजरात आएंगे और 16 अक्टूबर को गांधीनगर में गुजरात गौरव यात्रा का समापन किया जायेगा।