Sun. Nov 17th, 2024
    sushma swaraj mehmood shah

    बिश्केक, 23 मई (आईएएनएस)| पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर एक-दूसरे का अभिवादन किया और किर्गिज के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान एक-दूसरे के बगल में बैठे।

    पुलवामा आतंकी हमले के बाद के दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।

    विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई मुलाकात नहीं हुई और दोनों ने केवल एक-दूसरे का अभिवादन किया।

    दोनों नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों के परिषद (सीएफएम) की बैठक में शिरकत की।

    पाकिस्तान के मीडिया आउटलेट डॉन ने हालांकि कहा कि कुरैशी और सुषमा स्वराज ने एएससीओ की बैठक से इतर ‘एक अनौपचारिक बातचीत’ की।

    डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कुरैशी के हवाले से कहा, “आज (मैं) सुषमा जी से मिला। उनकी शिकायत थी कि हम कई बार कड़वे तरीके से बातचीत करते हैं। वह आज मिठाई लेकर आईं ताकि हम मीठा बोल सकें।”

    डॉन के मुताबिक, उन्होंने कहा, “हमने स्पष्ट किया कि हम सभी मुद्दे बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले ही भाषण में कहा था कि अगर भारत एक कदम आगे बढाता है तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे।”

    दोनों नेताओं के बीच अभिवादन का आदान-प्रदान ऐसे समय हुआ है जब भारत आम चुनावों के नतीजे का इंतजार कर रहा है। नई सरकार के गठन के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *