भारत के विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह बांग्लादेश में जम्मू कश्मीर के मृत छात्रा के शव को वापस लाने का आश्वासन देती है। विगत दिन ही जम्मू कश्मीर के नेता ओमर अब्दुल्लाह और महमूबा मुफ़्ती ने इस मसले पर विदेश मंत्री की मदद मांगी थी।
जम्मू कश्मीर का छात्रा क्वारटुल ऐन की शनिवार को बांग्लादेश में मृत्यु हो गयी थी। वह बांग्लादेश के ताहिर उल निस्सा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा ले रही थी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि “क्वारटुल ऐन अनन्तांग से जम्मू-कश्मीर की छात्रा थी। बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायुक्त मृतक के परिवार से संपर्क में हैं।
Ms.Quaratulain MBBS student from Anantnag – Indian High Commission in Bangladesh is in touch with the family of the deceased. I spoke to her brother Harris yesterday. We are expediting the return of her mortal remains. @ihcdhaka
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 14, 2019
पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने विदेश मंत्री के साथ ट्विटर पर इस मामले को उठाया था। उन्होंने कहा कि “प्रिय सुषमा स्वराज जी एक कश्मीरी छात्रा का देहांत बांग्लादेश में हो गया है। वह बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी। मृतक के शव को वापस लाने में उनकी परिवार की मदद करना का आग्रह करती हूँ।”
Dear @SushmaSwaraj ji, Quratul Ain, a kashmiri student has died in Bangladesh. She was pursuing her studies in Tahir Ul Nisa Medical College. Request your help to the family to get her body home.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 13, 2019
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला ने कहा कि “दक्षिण कश्मीर के अनन्तांग से पत्रकारों ने उन्हें मदद के लिए चिठ्ठी भेजी थी। मुझे यह पत्र पत्रकारों की तरफ से आया है। उनके सहयोगियों ने अपनी बहन को खो दिया है। बच्ची के शव को वापस लाने के लिए उनके परिवार को आपकी मदद की जरुरत है।”
Dear @SushmaSwaraj sahiba, I have received this request for help from journalists in Anantnag. Their colleague lost his sister Quaratulain, a student at Tahir-ul-Nissa medical college in Bangladesh. The family needs assistance getting the young lady’s mortal remains back. pic.twitter.com/sEXvHw27Bi
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 13, 2019
Very grateful for your help at this difficult time for the family. https://t.co/BkktAmSWNM
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 13, 2019
ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग में ओमर अब्दुल्ला के आग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम मृतक के परिवार के साथ संपर्क में हैं। भारतीय उच्चायोग छात्रा के शव को भारत भेजने के लिए बांग्लादेशी विभागों के साथ संपर्क बनाये हुए हैं। हमारे अधिकारी परिवार के साथ भी सम्पर्क में है। ओमर अब्दुल्लाह में मदद के लिए आभार व्यक्त किया था।
भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्वीटर पर काफी सक्रीय रहती है। आज सुबह उन्होंने दो अन्य अनुरोधों पर प्रतिक्रया दी थी। मेक्सिको में पति की जानकारी जुटाने के लिए आश्वासन दिया था।
Please give me the details of your husband in Mexico. We will try to help you. https://t.co/IrIjzuJ4xr
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 13, 2019
@SushmaSwaraj my friends 24 yr old brother passed away in a hit and run accident. His body is in the hospital in Boston. Can you please help us bring his body back to India?
— Jagdeep Kaur (@jagdeep_chadha) April 13, 2019