Mon. Dec 23rd, 2024
    सुषमा स्वराज

    भारत के विदेश मंत्रालय की मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह बांग्लादेश में जम्मू कश्मीर के मृत छात्रा के शव को वापस लाने का आश्वासन देती है। विगत दिन ही जम्मू कश्मीर के नेता ओमर अब्दुल्लाह और महमूबा मुफ़्ती ने इस मसले पर विदेश मंत्री की मदद मांगी थी।

    जम्मू कश्मीर का छात्रा क्वारटुल ऐन की शनिवार को बांग्लादेश में मृत्यु हो गयी थी। वह बांग्लादेश के ताहिर उल निस्सा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा ले रही थी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि “क्वारटुल ऐन अनन्तांग से जम्मू-कश्मीर की छात्रा थी। बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायुक्त मृतक के परिवार से संपर्क में हैं।

    पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने विदेश मंत्री के साथ ट्विटर पर इस मामले को उठाया था। उन्होंने कहा कि “प्रिय सुषमा स्वराज जी एक कश्मीरी छात्रा का देहांत बांग्लादेश में हो गया है। वह बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी। मृतक के शव को वापस लाने में उनकी परिवार की मदद करना का आग्रह करती हूँ।”

    नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्ला ने कहा कि “दक्षिण कश्मीर के अनन्तांग से पत्रकारों ने उन्हें मदद के लिए चिठ्ठी भेजी थी। मुझे यह पत्र पत्रकारों की तरफ से आया है। उनके सहयोगियों ने अपनी बहन को खो दिया है। बच्ची के शव को वापस लाने के लिए उनके परिवार को आपकी मदद की जरुरत है।”

    ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग में ओमर अब्दुल्ला के आग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम मृतक के परिवार के साथ संपर्क में हैं। भारतीय उच्चायोग छात्रा के शव को भारत भेजने के लिए बांग्लादेशी विभागों के साथ संपर्क बनाये हुए हैं। हमारे अधिकारी परिवार के साथ भी सम्पर्क में है। ओमर अब्दुल्लाह में मदद के लिए आभार व्यक्त किया था।

    भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्वीटर पर काफी सक्रीय रहती है। आज सुबह उन्होंने दो अन्य अनुरोधों पर प्रतिक्रया दी थी। मेक्सिको में पति की जानकारी जुटाने के लिए आश्वासन दिया था।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *