भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय वीजा देने का आश्वासन दिया है। हमेशा की तरह इस बार भी सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा देने का आश्वासन दिया है।
पहले मामले में पाकिस्तान के कुर्बान अली ने सुषमा स्वराज से उनके बीमार बेटे इमरान अली के ओपन हार्ट सर्जरी के इलाज के लिए भारत में आने का अनुरोध किया।
इससे पहले भी अली ने कहा था कि उनके बेटा गंभीर स्थिति में है। साथ ही ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे बेटे की तीसरी ओपन हार्ट सर्जरी है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सा वीजा जारी करे।
इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मुझे बीमारी के बारे में जानकर खेद है, कृपया आप पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करे। हम आपको तत्काल वीजा जारी करेंगे।”
I am sorry to know that. Please contact Indian High Commission in Pakistan. We will issue the visa immediately. @IndiainPakistan https://t.co/QXP9C48myi
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
वहीं 12 साल के बच्चे मोहम्मद हसन की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भी भारतीय विदेश मंत्री ने वीजा देने का आश्वासन दिया।
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोहम्मद हसन ने भारत में ओपन हार्ट सर्जरी करवाने के लिए चिकित्सा वीजा का अनुरोध किया है, वह केवल 12 साल का है। कृपया आप पाकिस्तान में हमारे मिशन से संपर्क करे। हम तुरंत आपके बीमार बच्चे के लिए वीजा जारी करेंगे।”
There is a request for visa for the open heart surgery of Muhammad Hassan in India. He is only 12 years old. Please contact our mission in Pakistan. We will immediately issue visa for treatment of the child here. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
पाकिस्तानी महिला को भी सुषमा स्वराज ने वीजा देने को मंजूरी दी है। दरअसल महिला के पति ने सुषमा स्वराज से अनुरोध किया था कि उनकी पत्नी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, जिसे भारत में दिल और फेफड़ों के प्रत्यारोपण की जरूरत है। साथ ही कहा कि चेन्नई के फॉर्टिस मराल अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है।
इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं उसे इस हालत में देखने पर दुखी हूं। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम वीजा जारी करेंगे।”
I am pained to see her like this. Please contact Indian High Commission in Pakistan. We will issue the visa. @IndiainPakistan https://t.co/grN5GKPZP8
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि “उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक गुलाम रहीम को भी भारत में लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए वीजा देने को मंजूरी दी है। गुलाम ने वीजा के लिए 63 बार अनुरोध किया था। ”
A Pakistani national Mr.Ghulam Rahim aged 63 requests for visa for his liver transplant surgery in India. We have approved the visa. @IndiainPakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 6, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सुषमा स्वराज पाकिस्तानी लोगों की मदद कर चुकी है।