Sat. Nov 23rd, 2024
    भारत विदेश मंत्री पाकिस्तान चिकित्सा वीजा

    भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय वीजा देने का आश्वासन दिया है। हमेशा की तरह इस बार भी सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए तीन पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा देने का आश्वासन दिया है।

    पहले मामले में पाकिस्तान के कुर्बान अली ने सुषमा स्वराज से उनके बीमार बेटे इमरान अली के ओपन हार्ट सर्जरी के इलाज के लिए भारत में आने का अनुरोध किया।

    इससे पहले भी अली ने कहा था कि उनके बेटा गंभीर स्थिति में है। साथ ही ट्वीट करते हुए कहा था कि मेरे बेटे की तीसरी ओपन हार्ट सर्जरी है। उसकी जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सा वीजा जारी करे।

    इस पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मुझे बीमारी के बारे में जानकर खेद है, कृपया आप पाकिस्तान में स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करे। हम आपको तत्काल वीजा जारी करेंगे।”

    वहीं 12 साल के बच्चे मोहम्मद हसन की ओपन हार्ट सर्जरी के लिए भी भारतीय विदेश मंत्री ने वीजा देने का आश्वासन दिया।

    सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मोहम्मद हसन ने भारत में ओपन हार्ट सर्जरी करवाने के लिए चिकित्सा वीजा का अनुरोध किया है, वह केवल 12 साल का है। कृपया आप पाकिस्तान में हमारे मिशन से संपर्क करे। हम तुरंत आपके बीमार बच्चे के लिए वीजा जारी करेंगे।”

    पाकिस्तानी महिला को भी सुषमा स्वराज ने वीजा देने को मंजूरी दी है। दरअसल महिला के पति ने सुषमा स्वराज से अनुरोध किया था कि उनकी पत्नी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, जिसे भारत में दिल और फेफड़ों के प्रत्यारोपण की जरूरत है। साथ ही कहा कि चेन्नई के फॉर्टिस मराल अस्पताल में इलाज की आवश्यकता है।

    इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं उसे इस हालत में देखने पर दुखी हूं। कृपया पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम वीजा जारी करेंगे।”

    इसके अलावा एक अन्य ट्वीट करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि “उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक गुलाम रहीम को भी भारत में लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए वीजा देने को मंजूरी दी है। गुलाम ने वीजा के लिए 63 बार अनुरोध किया था। ”

    गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार सुषमा स्वराज पाकिस्तानी लोगों की मदद कर चुकी है।