पटना, 7 जून (आईएएनएस)| बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां शुक्रवार को कहा कि बिहार में एक से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले ‘वन महोत्सव’ के दौरान 1.50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण विकास विभाग का 50 लाख और वन विभाग का एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है।
उपमुख्यमंत्री मोदी ने शुक्रवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि “इस वर्ष पौधारोपण के इस महाअभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल, कॉलेज, बिहार रेजिमेंटल सेंटर, दानापुर तथा सशस्त्र सीमा बल की सभी इकाइयों सहित स्वेच्छा से निजी भूमि पर पौधारोपण व संरक्षण करने वालों को शामिल किया जाएगा।”
मोदी ने कहा, “संस्थाओं को नि:शुल्क और आम नागरिकों को सशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। वन विभाग को एक साल से अधिक अवधि के और चार फुट ऊंचे पौधे को गैबियन के अंदर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर से कम लम्बाई की ग्रामीण सड़कों के किनारे मनरेगा के तहत व पांच किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों के किनारे वन विभाग की ओर से पौधरोपण किया जाएगा।
जीविका के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 1000 ग्राम पंचायतों में 25-25 पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “जीविका की दीदियां जैव विविधता प्रजाति जैसे पीपल, गूलर, बर, जामुन आदि के पांच-पांच पौधे अपनी निजी भूमि पर लगाएंगी। शहरी क्षेत्रों में भी व्यापक अभियान चला कर पौधरोपण किया जाएगा।”
मोदी ने आम लोगों से इस महाअभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि वन महोत्सव के अंत में समापन समारोह आयोजित कर पौधारोपण का बेहतर काम करने वालों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।