Mon. Jan 20th, 2025
    सुशिल मोदी

    लालू के जेल जाते ही उनके विरोधियों को उनपर तंज कसने का मौका मिल गया है। लालू पर तरह तरह के चुटकुले और हांस्य व्यंग किये जा रहे है। सोशल मीडिया समेत ट्वीटर पर भी लोग इस मुद्दे गर्मजोशी के साथ रख रहे है। राजनीतिक पार्टियां भी अपने अनुसार इस मामले पर बयानबाजी कर रही है।

    आरजेडी ने लालू की गिरफ्तारी को पिछड़ों को सताया जाना बताया है। तेजस्वी इस मामले में लगातार ट्वीट करके यह जताने का प्रयास कर रहे है कि नीची जाती से आने के कारण ही उनके पिता को इस दबाया जा रहा है।

    अब तेजस्वी के इन आरोपों पर विपक्ष ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले तक लालू के साथ अपने बेटे की शादी की मिठाई खाने वाले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशिल मोदी ने इस मामले में लालू परिवार पर बड़ा निशाना लगाया है।

    सुशिल ने कहा है कि तेजस्वी क्यों बीजेपी को बदनाम करने की असफल कोशिश कर रहे है? क्या चारा घोटाले के पुख्ता सबूत जो बिहार सरकार की 60 फाइलों में मौजूद थे और जिसे सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक ने छापा मारकर बरामद किया था वो बीजेपी ने बनाया था? सुशिल मोदी ने कहा लालू अपने कर्मों की सजा भुगत रहे है।

    तेजस्वी पर करारा हमला करते हुए सुशिल ने पलटवार किया कि लालू के बेटे का यह कहना कि मेरे पिता को पिछड़ा होने के कारण सताया जा रहा है। एक दम आधारहीन है क्यूंकि इस मामले में 16 में से 08 लोग ऊँची जातियों से आते है।