भारतीय हॉकी टीम जो इस समय सुल्तान अजलान शाह कप खेलने के लिए मलेशिया दौरे पर है उनकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी मनदीप सिंह का कहना है टीम आगे के मैचो के बारे में सोच रही है और टीम टूर्नामेंट के बाकि दो बचे मैचो में अपना सर्वश्रेष्ठ देकर 2010 के बाद सुल्तान अजलान शाह कप की ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहती है।
फाइनल मे जगह बनाने के बाद, अभी भी भारतीय हॉकी टीम को अपने आखिरी ग्रुप मैच में पोलेंड के खिलाफ भिड़ना है। विश्व की 21वें स्थान की टीम से भारत का मुकाबला 29 मार्च को होगा।
मनदीप ने कहा, ” हम जानते है कि हम फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए है इसका मतलब यह नही है कि हमें पोलेंड की टीम को अपने आखिरी ग्रुप मैच में हल्के में लेना चाहिए। हम विस्तृत है की हम अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करेंगे, और अच्छे प्रदर्शन के साथ अपने दो बाकी बचे मैच जीतना चाहेंगे।”
24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, “हम जानते है कि कोरिया एक मजबूत पक्ष है, लेकिन हम हर वह चीज करेंगे की जिससे हम मैच में कम से कम गलतियां करेंगे। यह 2019 का हमारा पहला फाइनल मुकाबला होने वाला है और हम चाहते है कि एक पूरी तैयारी के साथ इस मैच में सामना करे। हमने उनके साथ पूल स्टेज में 1-1 से ड्रॉ खेला था जहा से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और फाइनल से पहले हमारा पोलेंड से मुकाबला है तो ऐसे में फाइनल तक हमारी अच्छी तैयारी हो जाएगी।”
टीम की खामिया जहां पर टीम को ध्यान देने की जरुरत है उस पर मनदीप ने कहा, ” अभी तक हमारा टूर्नामेंट शानदार रहा है और हमारी टीम के 4 मैचो में 10 अंक है, लेकिन हम चाहते थे हमारे स्कोरबोर्ड पर पूरे 12 अंक हो। हम एक इकाई के रुप में सुधार कर रहे है, फॉरवर्ड लाइन का हिस्सा होने के नाते, मैं मानता हूं कि हमें गोला भेदन पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए और लक्ष्य पर ज्यादा हमले करने चाहिए। अगर हम इन सभी चीजो का निष्पादन सही तरीके से कर लेते है तो मुझे यकीन है हम स्वर्ण पदक के साथ खत्म करेंगे।”
इस युवा खिलाड़ी ने अबतक खेले चार मैचो में इस टूर्नामेंट में पांच गोल किए है, जिसमें कनाडा के खिलाफ उन्होनें बुधवार को गोल की हैट-ट्रिक भी लगाई थी।