भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को सुल्तान अजलान शाह कप के अपने दूसरे मैच में कोरिया के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रॉ खेला है।
भारतीय टीम ने मनदीप सिंह के गोल से 28वें मिनट में एक गोल से बढ़त बना ली थी और छह टीमो के इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के लिए देख रही थी, लेकिन एक रक्षात्मक त्रुटि के कारण जोंगहिन जंग ने जब केवल खेल में 22 सैंकेंड का समय रह गया था तब पेनल्टी कॉर्नर से आखिरी में गोल दाग मार दिया।
भारतीय टीम ने इस मैच में एक आक्रमक शुरुआत की जहां मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद स्ट्राइकिंग गोले के अंदर पहले मिनट से ही जगह बनाते नजर आए, लेकिन कोरिया के डिफेंडर भी तेजतरार्र थे और उन्होने भारतीय टीम को मैच के शुरुआती मिनट में गोल नही मारने दिया।
भारत के पास दो स्कोरिंग और आए लेकिनट टीम गोल मारने में नाकाम रही। मनदीप सिंह को 10वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन एक बैसलाइन में अच्छे टैकल से वह गोल मारने में नाकाम रहे। टीम ने यह मौका इसलिए गंवा दिया क्योकि यहा एक खराब निष्पादन देखने को मिला और पहले क्वार्टर में दोनो टीमो में से कोई भी टीम गोल नही मार पाई।
भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कोरियन गोलकीपर ने ड्रेग-फ्लिक लगाकर अपने टीम के लिए गोल बचाया। उसके बाद कुछ मिनट तक देखा गया कि कोरिया की टीम गोले के अंदर भारत के सभी प्रयास को नाकाम करते आ रही है।
GOAL!@mandeepsingh995 strikes for India in the 28th minute.
IND 1-0 KOR#IndiaKaGame #SultanAzlanShahCup2019 pic.twitter.com/hGWiLby0lF
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 24, 2019
हालांकि रणनीति अच्छी थी, कोरिया ने तीन खिलाड़ियों (किम ह्योंगजिन, जिहुन यांग और ली नम्यॉन्ग) को ग्रीन कार्ड से खो दिया, जिसने पक्ष को 8 खिलाड़ियो के रुप में कर दिया। भारत ने सबसे ज्यादा हालात बनाए और मनदीप ने 28 वें मिनट में मैच का पहला गोल लगाया।
तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में बारिश के साथ खेलते हुए, भारत के डिफेंस की गलती की वजह से कोरिया की टीम को मैच में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन भारत के अमित रोहिदास ने इसे गोल तक नही जाने दिया और भारत की बढ़त सलामत रखी।
भारी बारिश के कारण खेल को 8 मिनट तक के लिए रोका गया। लगभग 30 मिनट के अंतराल के बाद, कोरियाई टीम ने एक जल्द समय में तीन पेनल्टी ली, लेकिन भारत के डिफेंस के पास इसका मुहं तोड़ जबाव था।
Match called off temporarily with 8.25 remain. India 1 Korea 0 pic.twitter.com/nJV8Qmn0mE
— Azlan Shah Cup (@azlancup) March 24, 2019
इससे पहले अपने पहले मैच में भारत ने जापान की टीम को शनिवार को 2-0 से मात दी थी। मंगलवार को भारत अब अपना अगला मैच मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।
अगली खबर: सुनील छेत्री: भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम पुरुष फुटबॉल टीम से बेहतर