Thu. Jan 16th, 2025
    विराट-धोनी

    सुरेश रैना जिन्होने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2011 विश्वकप के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में दो बेहतरीन पारिया खेल टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह कुछ समय से अपने बेकार फॉर्म औऱ फिटनेस के मुद्दो के कारण टीम से बाहर चल रहे और इसी वजह से वह तीसरा विश्वकप खेलने के लिए टीम में जगह नही बना पाए है।

    2019 विश्वकप शुरु होने से पहले, दो बार विश्वकप टीम के सदस्य रह चुके रैना ने अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी की प्रशंसा की है जिनके कार्यकाल में उन्होने अपने दो विश्वकप 2011 और 2015 खेले थे।

    32 वर्षीय यह खिलाड़ी धोनी के युग में टीम के नियमित हिस्सा थे और वह अब भी एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है। उन्होने एमएस धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि धोनी अब भी मैदान में विराट कोहली के कप्तान है। वर्तमान में, नीदरलैंड में एक छुट्टी के दौरे पर, रैना ने कहा कि जब धोनी टीम में रहते है तो भारत के कप्तान विराट कोहली अधिक आश्वस्त दिखते है।

    टाइम्स नाउ के हवाले से रैना ने कहा, ” कागजो में वह (धोनी) कप्तान नही है। लेकिन ग्राउंड में मुझे लगता है वह विराट के भी कप्तान है। वह विकेट के पीछे से गेंदबाजो से संवाद करते रहते है और फिल्डिंग लगाने का भी काम करते है। वह कप्तानो के कप्तान है। विराट उस समय आश्वस्त नजर आते है जब धोनी स्टंप के पीछे होते है। उन्होने यह हमेशा स्वीकार किया है।”

    यह एमएस धोनी के लिए बहुत बड़ा विश्वकप होने वाला है- रैना

    37 वर्षीय धोनी के लिए 2019 संस्करण को “बहुत बड़ा विश्व कप” बताते हुए, रैना ने यह भी महसूस किया कि मौजूदा टीम सर्वश्रेष्ठ है जिसे भारत ने ट्रॉफी जीतने के लिए भेजा है और इरादा सकारात्मक है, यह भी एक मुश्किल मिशन नही होगा।

    भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अभ्यास मैच निराशाजनक रहा जहा टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम को आज 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलना है और टीम यहां जीत हासिलक करके। अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत एक सकारात्मक रुप से करना चाहेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *