बुधवार रात इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर-33 में चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन की अपनी दूसरी हार देखनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सपुर किंग्स को 5 विकेट से मात दी थी। उसके बाद अब सीएसके के अनियमित कप्तान सुरेश रैना ना जानकारी दी है धोनी अगल मैच से टीम में शामिल हो सकते है।
धोनी कल के मैच में पीठ की ऐंठन की वजह से बाहर थे, जिसके चलते कल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी सुरेश रैना को सौंप दी गई थी।
रैना ने कल पोस्ट मैच समारोह में कहा, ” वह धोनी अच्छा महसूस कर रहे है। उनकी पीठ अब ठीक है और वह अगला मैच खेल सकते है।”
जो टीम बुधवार से पहले अबतक आठ में से सात मैच जीती थी, हार के बाद सुरेश रैना ने कहा यह टीम के लिए वेक अप कॉल है।
“मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छा वेक अप कॉल है।”
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम को हैदराबाद के गेंदबाजो ने 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया और बाद में इस मामूली से लक्ष्य को 19 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
रैना ना कहा, ” मुझे लगता है कि हमारे पास स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा स्कोर नही था। हमने मिडल ओवर्स में बहुत विकेट गंवा दिए थे जो मैच में हमारे लिए भारी पड़ा।”
रैना ने कहा, ” हम साझेदारी के लिए देख रहे थे और हम अच्छी तरह से अपनी स्ट्राइक को रोटेट करनी चाहिए थी। और हम तीस रन काम बना पाए थे।”
मैन ऑफ द मैच डेविड वॉर्नर ने घर में मिले फैंस के समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया।
उन्होने कहा, ” अच्छा समर्थन था, जबकि कई सारे येलो में नजर आ रहे थे लेकिन यहां शानदार भीड़ थी। कई बार अपने चेस के दौरान संकोच में पड़ जाते है इसलिए मैं 20 ओवर बल्लेबाजी करने का प्रयास कर रहा था।”