भारतीय टीम के बायं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ था, जो कि आज 32 साल के हो गए हैं। बायं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम की तरफ से 226 वनडे मैच, 78 टी-20 और 18 टेस्ट मैच खेले हैं।
इन तीनों फार्मेट को मिलाकर उनके नाम 7988 रन हैं। जिसमें 7 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और उन्होनें अपनी टीम चैन्नई सुपर किंग्स को तीन बार आईपीएल खिताब भी जितवाया हैं।
आईये सुरेश रैना के 32वे जन्मदिन पर उनके बारे में जानते हैं कुछ बाते-
- सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद जम्मू-कश्मीर के रैनावारी जिले के रहने वाले हैं तो वही उनकी माँ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की रहने वाली हैं उनका परिवार अब उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हैं। सुरैश रैना अपने पांच भाई- बहनो मे से एक हैं, उनके उनसे बड़े तीन भाई हैं जिनका नाम दिनेश, मुकेश और नरेश हैं, और उनकी बहन का नाम रेनु हैं।
- लड़कपन के दिनो में रैना गाजियाबाद से लखनऊ चले गए थे, जहां वह एक स्पोर्टस होस्टल से जुड़ गए थे, 1999 में वहा पहुचने के बाद रैना ने अपना लक्ष्य खुद चुना। वहा होस्टल में उनको बस सात साल तक रहने की अनुमति दी गई थी। रैना ने 2006 में टीम इंडिया से खेलना शुरु कर दिया था।
- सुरेश रैना जब 16 साल के थे तब उनको भारत की अंडर-19 टीम से खेलना का मौका मिला, जो की इंग्लैंड का टूर था। रैना ने अपने पहले मैच में, टेस्ट मैच के चौथे दिन 72 रन बनाए थे, और टीम के कप्तान उस वक्त मनविंदर बिसला थे और उस मैच में अंबति रायडु और इरफान पठान को भी उनके साथ भी टीम में शामिल थे।
- 18 साल की उम्र में उन्हें भारतीय टीम से खेलना का मौका मिला। रैना ने अपना पहला मैच 30 जुलाई, 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दंबुला में खेला था, और अपने इंटरनैशनल करियर की पहली गेंद खेलते हुए वह मुरलीधरन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे, और उनके इस शून्य के स्कोर नें उन्हे शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल कर दिया।
- सुरेश रैना को आईपीएल क्रिकेट का किंग कहा जाता हैं। आईपीएल में सुरेश रैना ने शुरु से चैन्नई के लिए खेला था, लेकिन चैन्नई पर लगे दो साल के बैन के कारण उनको दो सीजन गुजरात लायंस के लिए खेलना पड़ा। रैन चैन्नई से खेलते हुए एक बहुत शानदार खिलाड़ी बन गए थे। वह सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होने अपने आईपीएल करियर में 35.10 की औसत से 4985 रन बनाए है। जिसमें दो शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल में 96 कैच और 36 विकेट भी शामिल हैं।
- सीएसके और भारत के लिए रैना की सफलता नें उन्हें टी-20 क्रिकेट में देश के लिस्ट के टॉप पर रखा। रैना ने टी-20 क्रिकेट के अपने 280 मैचो के करियर में 7929 रन बनाए हैं। रैना भारत की तरफ से टी-20 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उसके बाद विराट कोहली ने अपने करियर की 236 टी-20 इनिंग में 7809 रन बनाए हैं। इन दोनों के नाम टी-20 करियर में चार शतक हैं।
- सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से टी-20 में कप्तानी करने वाले सबसे युवा बने थे। जब वह 27 साल के थे।
- रैना ने अपने टेस्ट डेब्यू में श्रीलंका के खिलाफ 2010 में शतक जड़ा था, वह इंटरनैशनल क्रिकेट के तीनो प्रारुपों में सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होने हांग-कांग के खिलाफ 2008 के एशिया कप में वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था। अपनी और भारतीय टीम की तरफ से पहली टी-20 सेंचुरी रैना ने 2010 आईसीसी विश्वकप को दौरान दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ लगाई थी।
- भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रैना ने 55 सफल वनडे मैचों में चेस किया हैं। 32 वर्षीय रैना ने 66.60 की औसत से चेस करते हुए दो शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
- रैना ने अपने कुछ इंटरब्यू मे कहा हैं कि उनको खाना बनाने का बहुत शौक हैं। रैना ने ईएसपीएन को दिए एक इंटरव्यू मे कहा था कि जब उन्हें पहली बार भारतीय टूर की कप्तानी सौंपी गई थी तो, उन्होने पूरी टीम को खाना बनाकर खिलाया था।