नई दिल्ली, 23 मई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रुझानों के अनुसार पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का नतीजा है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभु ने देश भर में पार्टी के आधार को बढ़ाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, “यह जनता का फैसला है। जनता बेहतर भविष्य के लिए मोदी जी को वापस लाई है।”
प्रभु ने आगे कहा, “अगल पश्चिम बंगाल और ओडिशा को छोड़ दें तो देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां भाजपा नहीं जीती है। भाजपा की ताकत बढ़ी है।”
प्रभु ने कहा लड़ाई विपक्षी पार्टियों और अकेले मोदी जी के खिलाफ थी, लेकिन प्रधानमंत्री को देश की जनता का साथ मिला।
उन्होंने कहा, “मोदीजी नई नीतियां लेकर आए और उन्हें समर्पण के साथ लागू किया। जो आज के परिणामों को दर्शाते हैं। इसके अलावा पार्टी को एक जन आंदोलन में बदलने के अमित शाहजी के प्रयासों ने मदद की है।”
भाजपा नेता ने कहा, “इस जीत के साथ अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।”
केंद्रीय मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर निशाना साधने के लिए विपक्ष की आलोचना भी की।