Thu. Dec 19th, 2024
    सुरभि ज्योति ने पहाड़ों के बीच एक हेलीकॉप्टर के साथ दिया पोज़, देखिये यहाँ

    सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं। उन्होंने ‘क़ुबूल है’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘इश्कबाज़’ जैसे शो में शानदार प्रदर्शन देकर सभी को प्रभावित कर दिया। हालांकि उनकी लोकप्रियता में चार चाँद लगे एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 3’ से। शो में उन्होंने बेला/शिवन्या का किरदार निभाया था जिसे दर्शको का बहुत प्यार मिला। और साथ ही पर्ल वी पूरी के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत सराहा जाता था।

    ये एक परिमित सीजन जिसे दर्शको से इतना प्यार मिला कि वह पूरे एक साल तक टीवी पर प्रसारित हुआ था। इस सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी के पहले दोनों सीजन भी इतना लम्बा नहीं चले थे। शो में अनीता हसनंदानी ने भी अहम किरदार निभाया था। शो को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली और टीआरपी की रेस में इसने लगातार नंबर 1 स्थान हासिल किया था।

    nagin 3

    surbhi-anita

    और जबसे शो खत्म हुआ है, अभिनेत्री अपनी छुट्टियों का जमकर आनंद ले रही हैं। करीब तीन हफ्ते तक, वह यूरोप की सैर करके लौटी हैं और अब लग रहा है कि वह अपने दूसरे ट्रिप के लिए भी निकल गयी।

    वर्तमान में, सुरभि ज्योति पहाड़ों के बीच औली क्षेत्र में आनंद ले रही है। अपने सोशल मीडिया के जरिये, उन्होंने हेलीकॉप्टर के सामने खड़े होकर एक तस्वीर पोस्ट की। लाल टॉप और नीली जींस पहने, अभिनेत्री तस्वीरों में बहुत खूबसूरत लग रही है। उन्होंने तस्वीरो के साथ कैप्शन दिया-“100% FUN।”

    surbhi jyoti

    surbhi

    इस बीच, निर्माताओं ने घोषणा की कि वे ‘नागिन’ के चौथे सीजन के साथ वापसी करेंगे। तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और पर्ल वी पुरी ने अभिनय किया था। हालांकि, अभी भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि सुरभि ‘नागिन 4’ में बेला के रूप में वापस आएंगी या नहीं।
    यहाँ देखिये, एकता कपूर के ‘नागिन 4’ का प्रोमो-

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *