Thu. Dec 19th, 2024
    अभिनंदन की वापसी पर बोले पीएम

    बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन, जैसे ही उन्हें खबर मिली की पाकिस्तान देश की सीमा को लांघने की कोशिश कर रहा है वे तत्काल वहां से चले गए।

    न्यूज ऐजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नेशनल युथ फेस्टिवल 2019 में युवाओं को संबोधित करने के लिए विज्ञान भवन गए थे। लेकिन, ज्यों ही उन्हें एक अधिकारी ने पीएमओ से आई चिट्ठी थमाई, उन्होंने कार्यक्रम बीच में छोड़ा लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और सुरक्षा बैठक में शामिल होने के लिए निकल पड़े।

    बाद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गुबा और खुफिया विभाग के राजीव जैन व अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के साथ की जाने वाली कार्रवाई पर बैठक की। पीटीआई के मुताबिक, बैठक में पीएम को वर्तमान की परिस्थितियों व समस्याओं से आवगत कराया गया।

    सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने, सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के आदेश भी दिए। खासकर पाकिस्तान-भारत सीमा के लिए हाई अलर्ट भी जारी किया।

    बता दें कि पाकिस्तान के ओर से भारतीय विमान पर हमला किए जाने के बाद गृहमंत्री ने यह आदेश जारी किया।

    मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसकर सबसे बड़े आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया, जिसके बाद से सीमा पर माहौल काफी गर्म है। भारत का कहना है कि उसने यह कार्रवाई आत्मरक्षा में की है। 14 फरवरी को जैश की ओर से किए गए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भी पाकिस्तान आगे कुछ और करने वाला था। इसके सबूत खुफिया विभाग को हाथ लगे थे इसलिए भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *