Mon. Dec 23rd, 2024
    सुमित्रा महाजन लोक सभा

    लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा की वरिष्ट नेता सुमित्रा महाजन ने ऐलान किया हैं कि वह आगले सप्ताह शुरू होने जा रहे आम चुनाव नही लड़ने जा रही है। उनकी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पार्टी अपना निर्णय स्वतंत्र होकर ले। भाजपा ने अभी तक इंदौर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की।

    इंदौर की लोकसभा सीट पर भाजपा ने अब तक अपने किसी उम्मीदवार की घोषणा नही की इससे नाखुश सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस सीट पर अभी तक कोई निर्णय क्यो नही किया गया हैं। सम्भव हैं कि पार्टी निर्णय लेने में संकोच कर रही हैं। उन्होंने कहा वह इस मामले पर पार्टी के वरिष्ठों से चर्चा कर चुकी हैं और मैंने निर्णय उन पर छोड़ दिया है। ऐसा लग रहा हैं कि पार्टी ने अभी तक इस सीट को सुरक्षित रखा हैं तो मैं इस बात की घोषणा करती हूँ कि आने वाले लोकसभा चुनाव को मैं नही लड़ने जा रही हूँ। तो पार्टी किसी भी निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं।

    आठ बार इंदौर की सांसद रही सुमित्रा महाजन आगले सप्तहा 76 वर्ष की होने जा रही हैं जोकि भाजपा द्वारा तय की गई आयु सीमा से अधिक है।

    सुमित्रा महाजन ने कहा कि मैंने कभी भी पार्टी से टिकट की मांग नही की। 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में जब मैं पहली बार उम्मीदवारी में खड़ी हुई थी तब भी मैंन टिकट की मांग नही की थी। पार्टी के खुद के निर्णय से मुझे उम्मीदवार बनाया गया।

    सम्भावना हो सकती हैं कि पार्टी के नेताओं के दिमाग में कुछ हो। इस तरह के सवाल पार्टी से नही पुछे जाते क्यों नामांकन पार्टी खुद तय करती हैं। और उम्मीद हैं की पार्टी सही समय पर इंदौर के भी उम्मीदवार का ऐलान करेगी।

    सुमित्रा महाजन अब भाजपा के उस वरिष्ठ खेमे का हिस्सा बन गई हैं जो अब चुनाव नही लड़ने जा रहे हैं जिसमे लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *