नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| सुब्रतो कप ने मंगलवार को अजना होल्डिंग्स के साथ करार किया ताकि वह टूर्नामेंट के 60वें संस्करण में तकनीक और डाटा का अच्छा इस्तेमाल कर सके।
इस साझेदारी का मकसद एशिया में जमीनी स्तर पर खेले जाने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट को और आगे ले जाना है।
अजना अपने वेब पोर्टल और एप के माध्यम से टूर्नामेंट को समर्थन देगा जो खिलाड़ियों, मैचों में मदद करेगी साथ ही मैच से संबंधित जरूरी चीजें भी मुहैया कराएगा।
अजना क्लबों और यूथ टूर्नामेंट के साथ मिलकर खेल प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंसे और डाटा साइंस का उपयोग करेगा, खासकर सुब्रतो कप के लिए।
इस टूर्नामेंट ने देश को श्याम थापा, बाइजुंग भूटिया, हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत संधू, अनस इडाथोडिका, सुनील छेत्री, रोबिन सिंह, आशिके कुरुनियन जैसे खिलाड़ी दिए हैं।