नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को 21 विपक्षी पार्टियों की उस समीक्षा याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई जिसमें वोटर-वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) पर्चियों का प्रयोग कर 50 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को सत्यापित करने की मांग की गई थी।
मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।
इस महीने की शुरुआत में सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को हर निर्वाचन क्षेत्र में पांच वीवीपैट को सत्यापित करने का निर्देश दिया था। जबकि विपक्ष ने हर निर्वाचन क्षेत्र में 50 प्रतिशत वीवीपैट को सत्यापित कराने की मांग की थी।