Sun. Oct 26th, 2025
bjp arjun singh

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अर्जुन सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करने की मंजूरी दे दी है। अर्जुन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अर्जुन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि राज्य पुलिस द्वारा उनपर लगाए गए मामले पूरी तरह राजनीति से प्रेरित हैं।

सिंह के वकील ने अदालत को बताया कि उन्हें जानबूझ कर मतगणना के दिन गुरुवार को उपस्थित रहने से रोका जा रहा है।

उम्मीदवार ने इसका भी उल्लेख किया है कि पश्चिम बंगाल में वकीलों की जारी हड़ताल के चलते राज्य में किसी अदालत में नहीं जा सकने के कारण उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *