Wed. Jan 22nd, 2025
    अयोध्या

    पूरा देश जहाँ आज आयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतज़ार कर रहा था वहीँ सुप्रीम कोर्ट ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मामले की सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी।

    चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इस मामले पर जल्दी सुनवाई की अपील खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट के पास और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन्हे पहले निपटाना है। बेच ने सुनवाई को जनवरी तक टालते हुए कहा कि नई बेंच इस पुरे मामले की सुनवाई करेगी और सुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जायेगी।

    उधर कोर्ट में सुनवाई टली और इधर देश में सियासी घमासान मच गया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘अयोध्या मुद्दे के लगातार लम्बा खिंचने से हिन्दुओं का सब्र टूटता जा रहा है। मुझे डर है अगर हिन्दुओं का सब्र टूट गया तो क्या होगा?’

    गिरिराज सिंह के बयान के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने सरकार को इस मामले पर अध्यादेश लाने की चुनौती दी। ओवैसी ने गरजते हुए कहा कि केंद्र में आपकी सरकार हैं, राज्य में आपकी सरकार है। अगर हिन्दुओं का सब्र टूट रहा है तो ले कर आइये अध्यादेश हम भी देखते हैं। ओवैसी ने कहा कोर्ट का आदेश है सबको मानना पड़ेगा।

    ओवैसी ने कहा कि मोदी जी चाहिए कि को गिरिराज सिंह को ही अटॉर्नी जनरल बना दें ताकि वो सुप्रीम कोर्ट में कह सकें कि हिन्दुओं का सब्र टूट रहा है।

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कल कहा था कि देश के लोग अयोध्या में बाबर की इमारत नहीं चाहते  लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में सवाई टालने के बाद उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और बस इतना कहा कि इससे अच्छा सन्देश नहीं जा रहा देश में।

    मामले की सुनवाई टलने के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। ट्विटर पर  #Ordinance4RamMandir  और #AyodhyaRamMandir टॉप पर ट्रेंड कर रहा हैं, इसके तहत लोग राम मंदिर के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। 

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *