Thu. Jan 23rd, 2025
    सुपर डांसर चैप्टर 3: शिल्पा शेट्टी ग्रैंड फिनाले में पहली बार करने जा रही हैं भरतनाट्यम

    सुपर डांसर चैप्टर 3‘, जो लोकप्रिय डांस रियलिटी शो में से एक है, वे अब फिनाले के लिए तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि शीर्ष 5 प्रतियोगी रुपसा बतब्याल, सक्षम शर्मा, तेजस वर्ना, गौरव सरवान और जयश्री गोगोई हैं। ग्रैंड फिनाले की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (shilpa shetty) अपनी जादुई प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी।

    वह एक या दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग पोशाकों के साथ चार प्रदर्शन कर रही होंगी। अभिनेत्री चेन्नई एक्सप्रेस से गीत ‘तितली’, एबीसीडी से  ‘मुकबाला’, भारत से ‘ऐथे आ’ और पद्मावत से ‘घूमर’ जैसे गीतों पर डांस करेंगी।

    इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी जो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, उन्होंने कभी भी अपनी फिल्मों में इस डांस फॉर्म का प्रदर्शन नहीं किया और अब, पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर वह भरतनाट्यम कौशल का प्रदर्शन करेंगी।

    उन्होंने कहा, “मैं अपने पूरे डांसिंग करियर में 25 साल बाद भरतनाट्यम कर रही हूं। यह पसंद के हिसाब से था कि मैंने छोटे पर्दे पर भरतनाट्यम नहीं किया। एक्ट की तैयारी के दौरान मैं बहुत घबरा रही थी क्योंकि मैं शायद ही कोई स्टेज प्रदर्शन करती हूं। साल में एक बार ऐसे अवसर मिलते हैं जब मैं ‘सुपर डांसर’ जैसे डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनती हूं। शो में प्रतियोगियों जैसे धैर्य टंडन और अन्वेषा भटैया ने अपने डांस में विभिन्न तरह के शास्त्रीय तड़का लेकर आये हैं जिसने कहीं न कहीं मुझे भरतनाट्यम को अपना ग्रैंड फिनाले प्रदर्शन चुनने के लिए प्रोत्साहित किया।”
    shilpa shetty
    ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ वर्तमान में टीवी का सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो है जिसे पहले दो सीजन भी सफलतापूर्वक टीवी पर प्रसारित हुए थे। शो को शिल्पा के अलावा, मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर और निर्माता-निर्देशक अनुराग बसु भी जज करते हैं। शो में जजों के साथ मिलकर सभी बहुत मस्ती करते हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *