लॉस एंजेलिस, 11 जुलाई (आईएएनएस)| ‘सुपरनैचुरल’ के एपिसोड्स को निर्देशित करने के चलते जेन्सन कई बार कैमरे के पीछे रह चुके हैं। अमेरिका में यह शो काफी लंबे समय से चला आ रहा है और अब इसकी शूटिंग खत्म होने की तैयारी में है, ऐसे में जेन्सन दोबारा एक निर्देशक के रूप में अपने काम की तैयारी शुरू कर दी है।
एकल्स ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “निर्देशक के तौर पर मैंने कल से तैयारी शुरू कर दी है। सीजन 15 शुरू हो चुका है। यह मेरी ‘इंटेन्स्ली स्काउटिंग लोकेशन्स’ सेल्फी है।”
निर्देशक की कुर्सी पर उन्हें वापस देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी रोमांचित हैं।
उनके किसी एक प्रशंसक ने लिखा , “आपको शुभकामनाएं! मैं अब और इंतजार नहीं कर सकता।”
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “मुझसे इंतजार नहीं हो रहा और हमेशा की तरह आप इस बार भी प्रभावित करेंगे।”
इस साल के प्रारंभ में कलाकारों और उनके को-स्टार मिशा कोलेंस ने एक वीडियो के जरिए घोषणा की थी कि ‘सुपरनैचुरल’ 15वें सीजन के बाद खत्म हो जाएगा।