नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)| अपने बचपन के हीरो से मिलना किसी भी फुटबालर के लिए यादगार क्षण होता है और फिर उसके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना सोने पर सुहागा होने जैसा है।
चेन्नई के मिडफील्डर माइकल सूसाइराज ने हाल में अपने हीरो और भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में मुलाकात की।
सूसाइराज ने अभ्यास शिविर से इतर कहा, “राष्ट्रीय टीम के साथ यह मेरा पहला कैम्प है और उनसे (छेत्री से) पहली बार मिलना मेरे लिए सबसे खास समय है। पहली बार उनसे मिली सलाह को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि अपने ऊपर ज्यादा बोझ मत लो। यह तुम्हारा पहला राष्ट्रीय कैम्प है, इसलिए इसका आनंद लो और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दो।”
सूसाइराज ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पिछले सीजन में जमशेदपुर एफसी के लिए चार गोल किए और पांच असिस्ट किए थे। उन्होंने कहा कि सुनील भाई काफी विनम्र है और वह प्रभावशाली भी हैं।
अटैकिंग मिडफील्डर ने कहा, “उन्होंने (छेत्री) सभी जूनियर खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और उनसे मैदान के अंदर और बाहर अच्छा काम जारी रखने को कहा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात की।”
24 वर्षीय फुटबालर ने कहा, “कोच ने 37 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय अभ्यास शिविर में बुलाया है और उनमें से अंतिम 23 को चुना जाएगा। इसलिए हमारे बीच काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है। मुझे पता है कि अब मुझे खुद से ही प्रतिस्पर्धा करनी है और अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मैं ट्रेनिंग सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं।”