नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री चाहते हैं कि भारतीय घरेलू लीगों को लेकर जो विवाद चल रहा है वो जल्द से जल्द निपटे।
छेत्री ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमें इस समस्या का जबाव जरूर मिलेगा।”
छेत्री ने कहा कि उन्होंने ऐसी बातें सुनी हैं कि इस विवाद को लेकर अधिकारी लोग काम कर रहे हैं।
स्ट्राइकर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हमें जल्दी जबाव मिलेगा और अगर नहीं तो आप लोग (मीडिया) कृपया पूछते रहें।”
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) आई-लीग के क्लब पिछले सीजन की शुरुआत से ही इस बात को लेकर झगड़ रहे हैं कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को देश की मुख्य लीग बनाए जाने की अटकले हैं और इस वजह से आई-लीग दूसरी श्रेणी कि लीग बन जाएगी।
इसी विवाद के कारण आई-लीग क्लबों ने एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल पटेल से मिलने का सयम मांगा था लेकिन समय न मिलने पर सुपर कप से अपना नाम वापस ले लिया था।