भारतीय टीम के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री नें चले रहे एएफसी एशियन कप में रविवार रात थाईलैंड के खिलाफ दो गोल लगाकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सुनील छेत्री इन दो गोल की मदद से विश्व में दूसरे नंबर पर सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय एक्टिव फुटबॉलर बन गए है। उन्होने थाईलैंड के खिलाफ दो गोल लगाकर अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी के 65 गोल करने के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।
अबू धाबी के अल नहन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम नें अपने ग्रुप चरण के पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 से मात दी। जिसमें पहले हाफ में कप्तान सुनील छेत्री नें 27 वें मिनट में गोल किया लेकिन भारतीय फुटबॉल टीम इस बढ़त को ज्यादा देर बरकरार नही रख सखी और थाईलैंड की तरफ से तेरासील डांगडा ने भारतीय नेट में गोल लगाकर मैच में अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। हाफ टाइम तक दोनो टीम 1-1 से बराबरी पर थे।
एएफसी एशियन कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी छेत्री की उपलब्धि पर ध्यान केंद्रित किया और कहा, “सुनील छेत्री अपने 66 वें गोल के साथ लियोनेल मेस्सी को पछाड़कर दूसरे सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ी बन गए।”
8⃣5⃣ @Cristiano 🇵🇹
6⃣6⃣ @chetrisunil11 🇮🇳
6⃣5⃣ @TeamMessi 🇦🇷Sunil Chhetri scores his 66th with India to overtake Lionel Messi becoming the active player with the 2nd most international goals 👏 pic.twitter.com/4EaDP8IeqK
— #AsianQualifiers (@afcasiancup) January 6, 2019
दूसरे हाफ के शुरू होते ही छेत्री ने 46वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल लगाया जिसके बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने मैच में 2-1 से बढ़त बना ली थी। सुनील छेत्री इस गोल को मारने के बाद अब बस पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पिछे है वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा 85 गोल मार कर सबसे टॉप पर है।
https://www.youtube.com/watch?v=yitSDqpq3T4
खेल के 69वें मिनट में, अनिरुद्ध थापा नें टीम के लिए तीसरा गोल लगाया और विपक्षी टीम की जीत की उम्मीदो में पूरी तरीके से पानी फेर दिया।
97वें स्थान पर चल रही भारतीय फुटबॉल टीम को थाईलैंड के लिए यहा रोकना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था क्योंकि खेल के 79वें मिनट में जेजे लालपेकुला ने टीम के लिए एक औऱ गोल लगाकर, मैच को पूरी तरीके से अपने कब्जे में कर लिया।
इसी के साथ भारतीय फुटबॉल टीम नें एएफसी एशियन कप का आगाज 4-1 की जीत के साथ किया और टीम इस वक्त ग्रुप-ए में 3 अंको के साथ अंक तालिका पर शीर्ष पर है।