Thu. Jan 9th, 2025
    सुनील छेत्री

    ट्विटर पर की गई सुनील छेत्री द्वारा अपील के बाद भारत और केन्या के बीच महाद्वीपीय कप 2018 मे खेले गए मैच में भारतीय टीम को अपने प्रशंसको को पूरा समर्थक मिला और स्टेडियम की सारी टिकटे बिक गई, उस मैच में भारतीय टीम ने केन्या के ऊपर जीत दर्ज की, और इसी के साथ सुनील छेत्री का यह ट्विट सबसे ज्यादा ट्रेंड कर गया है।

    सुनील छेत्री की उस अपील के साथ मुंबई फुटबॉल स्टेडियम के पूरे 7 हजार टिकट बिके। सुनील छेत्री के उस ट्विट के ऊपर अबतक 60 हजार रिट्विट आ गए है, जो कि ट्विटर की एक रिपोर्ट के द्वारा बुधवार सुबह पता लगा।

    सुनील छेत्री ने उस वीडियो संदेश के जरिये कहा था कि ” हमसे दुर्व्यवहार करें, हमारी आलोचना करे लेकिन कृप्या भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खेल को देखने आए।”

    भारत के क्रिकेट टीम के कप्तान ने भी सुनील छेत्री के इस ट्विट का समर्थन करते हुए प्रशंसको से मैदान पर जाकर मैच देखने की अपील की थी।

    इसके बाद विराट कोहली ने करवाचौथ के अवसर पर अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर की विशेषता वाले ट्विट पर ट्विटर मे लोगो का दिल जीता।

    विराट कोहली के इस ट्विट पर 21.5 लाख लाइक्स भी आए, इस फोटो में सेलिव्रिटी जोड़ी ने पारंपरिक परिधान पहन रखा था, जिसे लोगो ने खूब पसंद किया, और 2018 का सबसे पसंदीदा ट्विट बन गया।

    2018 में, क्षेत्रीय मनोरंजन वार्तालापों का विस्तार हुआ और भारत में ट्विटर पर भारी भागीदारी हुई।

    दक्षिण भारतीय फिल्में # सरकार, # विश्वसम, #भारतनेनु, # अरविंद समेथा, # रणस्थलम, # काला और टीवी शो # बिगबॉसटेलुगु दो को 10 पहले हैशटैग मे से सातवा स्थान प्राप्त हुआ।

    मनोरंजन से हटके बात करे तो, साथ चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी #विस्सलपोडू और भारत में #मी टू के उदय को शीर्ष हैशटैग में जोड़ा गया।

    साल 2018 ऐसा वर्ष भी रहा जहा लोगो ने ट्विटर पर बड़े पैमाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यकत की क्योंकि लोगो ने ट्विटर के जरिय #जस्टिस असिफा करके उनको इंसाफ दिलाना चाहा,#कर्नाटक इलेक्शन औऱ # आधार पर बहस की।

    लेकिन लोगो ने इस साल बस राजनीति और आंदोलन को लेकर ही ट्विट नही किए। भारत ने दीपिक पादुकोण और रणवीर सिंह #दीपवीर के रोमांस के लिए भी ट्विट किए, उसी के साथ वैश्विक खेल अवसरों के लिए भी ट्विट किए, जैसे # एशियानगेम्स के लिए भारत के एथलीटो के रुप में (@ बजरंगुनिया), (@ हिमादास 8) (@Pvsindhu), ने भी अपने-अपने खेल में जीत हासिल की।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *