भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच वनडे मैचो की सीरीज के शुरूआती 3 वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
सोमवार को माउंट माउंनगुनई मे खेला गया तीसरा वनडे मैच विराट कोहली का न्यूजीलैंड के दौरे का आखिरी मैच था क्योंकि वह सीरीज के दो अंतिम मैच और आगामी टी-20 सीरीज में टीम में खेलते नजर नही आएंगे क्योंकि बीसीसीआई ने उनके कार्यभार को देखते हुए यह फैसला लिया है। कोहली की अनउपस्थिति में, रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।
सुनील गावस्कर ने मंगलवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि, वह चाहते है कि 19 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो वनडे मैचो में टीम में चुना जाना चाहिए।
सुनील गावस्कर ने कहा, ” यह अच्छा है कि नंबर-3 का स्पॉट खाली है, मैं चाहता हू की शुभमन गिल को मौका दिया जाए, उन्होने दो मैचो में मौका दिया जाना चाहिए और फिर देखा जाना चाहिए की वह कैसा प्रदर्शन करते है। अगर वह बल्लेबाजी करते है, तो टीम को अनुमान मिल जाएगा की वह अंतररष्ट्रीय क्रिकेट को किस तरीके से लेते है।”
Super training session ✌🏻️ #TeamIndia pic.twitter.com/6Ymle5GLSu
— Shubman Gill (@ShubmanGill) January 29, 2019
गिल जो भारतीय टीम में नए खिलाड़ी है, उन्होने पोस्ट-मैच समारोह में तीसरे वनडे के अंत के बाद कप्तान कोहली प्रशांसा हासिल की।
कोहली ने 19 वर्षीय की प्रशंसा में कहा, “मुझे लगता है कि कुछ उत्कृष्ट प्रतिभाएं हैं। हमने देखा कि पृथ्वी शॉ ने दोनों हाथों से मौका पकड़ा है। शुभमन एक बहुत ही रोमांचक प्रतिभा है और मैंने उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा औऱ मैं चकित था, जब मैं 19 साल का था मैं उनका 10 फीसदी भी नही था।”