Sun. Jan 12th, 2025
    sunil arora

    सुनील अरोड़ा ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल दिया। पद सँभालने के बाद उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग के सभी साथियों के साथ मिलकर संविधान के आदर्शों पर चलते हुए देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की कोशिश करेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी राजनितिक पार्टियों से सहयोग माँगा।

    पदभार सँभालते हुए उन्होंने कहा ‘मैं अत्यंत विनम्रता और जिम्मेदारी से भरी भावना के साथ पदभार ग्रहण कर रहा हूँ और पद सँभालते ही मुझे 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाना है और सभी तैयारियां जैसे वोटर लिस्ट, ईवीएम और वीवीपीएटी, सैनिकों तक पोस्टर बैलेट और दिव्यांगों से सम्बंधित तैयारिओं को समय से पूर्व निपटाना है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सके।’ इसके लिए उन्होंने जनता, राजनितिक पार्टियों , मीडिया, सामाजिक संस्थाओं से सहयोग मांगा है।

    अरोड़ा 2021 तक मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहेंगे और इनके नेतृत्व में ही लोकसभा के अलावा महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड जैसे राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे।

    सरोदा ने ओपी रावत की जगह पर मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *