Wed. Jun 26th, 2024
    विराट कोहली, गावस्कर

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर भारतीय टीम चार टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी के दो टेस्ट जीतने में नाकाम रही तो इसमें विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ की समीक्षा की जानी चाहिए। भारतीय टीम इस समय टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के लिए उन्हें पसंदीदा भी माना जा रहा है, इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी शामिल नहीं है तो ऐसे में सीरीज जीतने का इससे अच्छा मौका नही मिल सकता।

    पहले टेस्ट में 31 रन से जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अगले टेस्ट मैच में खराब टीम चयन के कारण 146 रनो से पर्थ टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलियाई टीम नें 1-1 से सीरीज बराबर की।

    गावस्कर ने कहा अगर टीम मेलबर्न और सिडनी में मैच हारती है तो इसके जबावदेह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच शास्त्री और सहयोगी स्टाफ होंगे। इस पूर्व क्रिकेटर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से की गई सभी गलतियो के लिए भी भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की।

    ऐजंडा आजतक में बात करते हुए गावस्कर ने कहा ” हम जानते है कि ( कप्तान और बल्लेबाज के रुप में कोहली में क्या अंतर है) जैसे की हम आगे बढ़ते है। ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने के लिए यह अच्छा अवसर है, अगर भारत यहां टेस्ट सीरीज नही जीत पाती, तो यह सोचना पड़ेगा कि किसे बदलना है किसे नही। अगर हम जीत जाते है तो फिर अलग बात है।”

    गावस्कर ने आगे कहा ” चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में पहले फील्डिंग चुनने के कारण, दक्षिण-अफ्रीका में चूक और चयन के कारण, इंग्लैड में टीम चयन के कारण और अब ऑस्ट्रेलिया में चयन और चूक के कारण हम मैच हारते आए है। इन सभी निर्णयो के लिए किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी।”

    “भारतीय टीम को अपना संयोजन देखना होगा औऱ जहा कमी है उसको भरना होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल होते है तो टीम आखिरी के दो टेस्ट मैच जीत सकती है, नहीं तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम जो इस समय बिना स्टीव स्मिथ और वॉर्नर के है वह यह श्रृंखला जीत जाएगी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *