राष्ट्रीयगान भारत की आन, बान और शान है। हमारे राष्ट्रीय गान को कई भाषाओं और कई अलग अलग तरीके से लोगों ने अपनी अपनी आवाज़ों में गया है। पर, यक़ीन मानिये, अमिताभ बच्चन ने जिस तरीके से यह पेश किया है, इससे बेहतर और इससे खूबखूरत तरीके से आज तक राष्ट्रीय गान को किसी ने नहीं प्रस्तुत किया है। अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के संग भारतीय सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान की गरिमा और ज़्यादा बढ़ा दी है।
अभी हाल ही में, केंद्रीय मंत्री, महेश नाथ पांडे ने राष्ट्रीयगान का एक खूबसूरत विडिओ रिलीज़ किया। इस विडिओ में बॉलीवुड के महानायक, अमिताभ बच्चन दिल्ली के लाल किले के सामने खड़े दिव्यांग बच्चो के साथ भारतीय सांकेतिक भाषा में भारतीय राष्ट्रीयगान पेश करते हुए, कही न कही श्रोताओं के दिलों को छू रहे है। अक्सर, राष्ट्रीयगान की अवधि 52 सेकण्ड्स की होती है, पर चिल्ड्रन विथ डिसैबिलिटीज को समर्पित यह राष्ट्रीय गान की यह प्रस्तुति थोड़े लम्बी अवधि की है। इस विडिओ का निर्देशन फिल्म निर्माता गोविन्द निहलानी ने किया है।
https://youtu.be/IUfAwxFohoI
इस वीडियो को एक साथ कई शहरों जैसे भोपाल, गोवा, चंडीगढ़, और कोल्हापुर में लांच किया गया। इसके रिलीज़ के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश वर्मा भी उपस्तिथ थे। केंद्रीय मंत्री, महेश नाथ पांडे का कहना है कि सरकार ने दिव्यांग बच्चो को बस इस मकसद से चुना कि उनको ऐसा लगे की वो किसी भी प्रकार से अलग नहीं है। वो बस थोड़े ज़्यादा खास है।
हाल फिलहाल, अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की शूट खत्म कर चुके है। इस फिल्म में बिग बी के अलावा, आमिर खान और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म अगले साल तक रिलीज़ की जाएगी। अब, अमिताभ बच्चन जल्द ऋषि कपूर के साथ 102 नॉट आउट में नज़र आएंगे। इसके साथ ही अभिताभ का लोगप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी अपने 9 वे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने जल्द आ रहा है ।
बॉलीवुड और अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिये, hindi.theindianwire.com