राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में भारत की वायुसेना के फाइटर जेट ने पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को मार गिराया था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक यह राजस्थान में भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हुआ था। पाकिस्तानी ड्रोन को सुखोई 30 एयरक्राफ्ट से सुबह 11:30 बजे मार गिराया था, जब रडार पर किसी फ्लाइंग मशीन को डिटेक्ट किया गया था।
बीते छह दिनों में भारत की सीमा के भीतर जासूसी ड्रोन भेजने का पाकिस्तान द्वारा यह दूसरी असफल कोशिश थी। इस क्षेत्र के रडार स्टेशन में दुश्मन के ड्रोन को इस क्षेत्र में तैनात एयरक्राफ्ट ने उड़ा दिया था।
भारत की वायुसेना ने हाल ही में पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया था। इस बाद से दोनों देशों के मध्य तनाव काफी बढ़ गया था। 27 फरवरी को कच्छ में पाकिस्तानी जासूसी ड्रोन को भारत में दाखिल होने से पहले ही मार गिराया था।
Rajasthan: At 11:30 am today a Sukhoi 30MKI shot down a Pakistani drone at the Bikaner Nal sector area of the border. Drone was detected by Indian Air Defence radars pic.twitter.com/Ijc4B4XzjN
— ANI (@ANI) March 4, 2019
आतंकवाद के खिलाफ भारत की जवाबी प्रतिक्रिया पर पाकिस्तान ने बुधवार को सुबह कुछ सैन्य स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास किया था लेकिन भारतीय वायुसेना ने इसे नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान द्वारा अपनी सरजमीं पर आतंकी ठिकानों के न होने के दावे पर विदेश मंत्रालय ने खेद व्यक्त किया है।
बाद में पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और राजौरी सेक्टर में कुछ बम गिराए, जिसके बाद उनके एक लड़ाके को गोली मार दी गई। भारत ने कहा कि बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में एफ -16 लड़ाकू विमान को मार गिराया।
आईआरजीसी क़ुद्स फाॅर्स के ताकतवर कमांडर जनरल कस्सम सोलिमनी ने पाकिस्तानी हुकूमत और सैन्य प्रशासन को चेतावनी दी और पूछा कि आप कहाँ नेतृत्व कर रहे हैं। आपकी सीमा से सटे सभी पड़ोसी मुल्कों को चैन की सांस नहीं मिल पर रही है, क्या कोई और पडोसी मुल्क को छोड़ा है, जिसमे असुरक्षा का भाव न हो।”