भारत में क्रिकेट श्रृंखला का एक लम्बा दौरा करने आई श्रीलंकाई टीम अब अपने घर रवाना हो चुकी है। मेहमान टीम यह दौरा भविष्य में कभी याद नहीं रखना चाहेगी क्यूंकि 3 टेस्ट मैच की सीरीज को 1-0 से गवाना, उसके बाद 3 एकदिवसिए खेलों की श्रृंखला को 2-1 से हारना और अंत में टी-20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त पाना याद रखने योग्य भी कहां है।
आपको बता दें भारत दौरे पर श्रीलंका टीम सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है, लेकिन श्रीलंकाई कोच निक पोथास का कहना है कि उनकी टीम ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया और वह सब एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में वापस अपने वतन वापिस लौटेंगे। दरससल, निक थोपास का कहना है, ‘‘हमने टुकड़ों में अच्छा खेला, पहले टी20 मैच में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन दूसरे में दो बेहतरीन पारियां देखी’’ आपको बता दें उनके इस बयान में उनका इशारा भारत के कप्तान रोहित शर्मा के 208 रन और एंजेलो मैथ्यूज के 111 रन की पारी पर था।
भारत और श्रीलंका के मध्य क्रिकेट श्रृंखला समाप्त होने के पश्चात श्रीलंकाई मुख्य कोच निक थोपस ने कहा कि “‘भारत दौरा हमेशा से ही कठिन होता आया है और मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ियों ने इस दौरे से बहुत कुछ सीखा है, सभी यहां से एक बेहतर खिलाड़ी के र्रोप में ढ़लकर जा रहे हैं, मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से’’।
उन्होंने आगे कहा कि “वनडे क्रिकेट में भारत के पास काफी गहराई है, तीसरे टी20 में भारत ने कई बदलाव किये और इससे उन्हें कोई नुकसान भी नहीं हुआ। एम.एस धोनी लगभग एक दशक से फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं और वह इस काम में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ भी है”। उन्होंने कहना है कि,”भारत भविष्य के लिये ऐसे खिलाड़ी तैयार कर रहा हैं जो सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेगा” उन्होंने भारतीय युवा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन देखते हुए आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कहा कि “कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे भारतीय स्पिनर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।”