Mon. Dec 23rd, 2024
    इदलिब में हमला

    रूस ने एक दिन पूर्व सीरिया के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में हमला किया था और इसकी जवाबी कार्रवाई में विद्रोही समूहों ने सरकारों चौकियों को निशाना बनाया है। इस हमले में करीब तीन दर्ज़न लड़ाकों की मौत होने का दावा किया गया है। हमा प्रान्त में संघर्ष के दौरान 26 सरकार समर्थित लड़ाकों की मृत्यु हुई थी और 18 विद्रोही भी इसमें मारे गए हैं।

    सीरिया स्टेट एजेंसी सना ने बताया कि आतंकी समूह ने सरकार नियंत्रित अलेप्पो शहर में मिसाइल दागी थी। बीते रोज सीरिया के सहयोगी रूस की सेना ने इदलिब प्रान्त में हवाई हमले किये थे जिसमे पांच बच्चों सहित 10 नागरिको की मौत हो गयी थी।

    इदलिब प्रान्त पर पूर्व में अलकायदा के गुट हाएत तहरीर अल शाम समूह का नियंत्रण था। उत्तर पश्चिमी सीरिया में संघर्ष की शुरुआत बीते माह हुई थी और साल 2018 में रूस और तुर्की के बीच हुए संघर्षविराम संधि का उल्लंघन किया गया था। 25 अप्रैल से इदलिब में 167 नागरिकों की मौत की सूचना आयी है और यह प्रान्त 30 लाख लोगो का घर है।

    सीरिया के जंग में 370000 लोगो की मौत हुई है और लाखो लोग साल 2011 से सीरिया के भीतर या विदेशों में विस्थापित हुए हैं। इदलिब में नागरिकों की हत्या के सीरिया की सरकार को कसूरवार ठहराया जाता है। यूएन ने मानवीय तबाही के बाबत चेतावनी दी थी।

    सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद विद्रोहियों के आखिरी गढ़ पर भी नियंत्रित स्थापित करना चाहते हैं। सोमवार की सुबह को उत्तरी हमा प्रान्त में जिहादियों और वफादार सैनिको के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। रूस के विमानों ने इदलिब के दक्षिण भाग पर हमला किया था जबकि सरकार ने हमा प्रान्त के उत्तरी भाग को मशीन गन, मिसाइल और बैरल बम से निशाना बनाया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *