इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया कि वह सीरिया में रक्षा सहयोग के मुद्दे पर बातचीत के लिए जल्द ही रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करेंगे। मास्को और इजराइल के मध्य हवाई ऑपरेशन के कारण तनाव बना हुआ है। संसद की बैठक के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का ऐलान किया था।
रूस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने रक्षा तकनीक में एस-300 मिसाइल सुरक्षा प्रणाली को शामिल किया है। उन्होंने कहा इजराइल ने पिछले माह रुसी सैन्य विमान पर हमला किया था जिसमे सवार 17 सैनिक अब तक लापता हैं।
इजराइल के अधिकारियों ने कहा कि रूस की नई रक्षा प्रणाली को इजराइल का लड़ाकू विमान मात दे देगा। रुसी विमान के लापता होने के बाद इजराइल के सीरिया में हवाई हमले करने की कोई सूचना नहीं मिली है।
इजरायली मीडिया ने चिंता जताते हुए कहा कि रूस के आग्रह का सम्मान करते हुए इजराइल को सीरिया पर हमले पर रोक लगानी चाहिए। इस विवाद के बढ़ने से इजराइल और मास्को के मध्य तनाव अधिक बढ़ेगा।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन के माध्यम से संपर्क किया है और उन्होंने हमारी आर्मी के मध्य महत्वपूर्ण सुरक्षा गठबंधन को जारी रखने के लिए जल्द ही बैठक पर सहमति जताई है।
इजराइली पीएम ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का लेबनॉन के शीटें मुस्लिम समूह के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा हम ईरान को सीरिया में मोर्चाबंदी नहीं करने देंगे और न ही हथियारों के जखीरे को लेबनान आतंकी समूह तक पहुंचाने देंगे।