इजराइल के इमेज सैटेलाइट इंटरनेशनल की नयी तस्वीरो में खुलासा हुआ कि सीरिया में रूस के हमेइमिम एयरबेस में किसी प्रकार का निर्माण और विस्तार कार्य जारी है। इमेज सैटेलाइट इंटरनेशनल के मुताबिक, रुसी परियोजना के बाबत पूरी जानकारी नहीं मिली है।
Heavy construction at #Hmeimim Airfield, the #Russian base near Latakia, #Syria.#ISI #Russia #IMINT #VISINT #Airforce #Military #Defence pic.twitter.com/f9hnAl3hEr
— ImageSat Intl. (@ImageSatIntl) May 9, 2019
हालाँकि अनुमान के मुताबिक हमेइमिम एयरपोर्ट पर नए बंकर्स के निर्माण का कार्य जारी है। रुसी सेना ने साल 2015 में हमेइमिम एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में लिया था और इसके बाद रूस एक यह सीरिया में प्राथमिक ठिकाना बन गया था।
विद्रोहियों के हमले की नाकाम कोशिश
हाल ही में ग्रामीण इदलिब के जिहादी विद्रोहियों ने हमेइमिम एयरबेस को बम से उड़ाने का कई बार प्रयास किया था। इससे पूर्व सीरिया की सेना के साथ मिलकर रूस ने विद्रोहियों के दक्षिणी भाग में बमवर्षा की थी।
रुसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, हमेइमिम एयरबेस को ध्वस्त करने के लिए विद्रोहियों की तरफ से कोई भी राकेट नहीं दागा गया था। सीरिया की सेना ने रुसी वायुसेना के समर्थन इस सप्ताह विद्रोहियों के इलाके इदलिब और उससे सटे क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन लांच किया गया था।
विद्रोहियों और रुसी सेना के बीच संघर्ष के कारण 150000 नागरिकों को मज़बूरन विस्थापित होना पड़ा था और इससे उत्तरपश्चिमी सीरिया में एक नए मानवीय संकट के चिंता बढ़ गयी है। आठ वर्षों के गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल असद का देश के 60 फीसदी क्षेत्र पर नियंत्रण है लेकिन इदलिब अभी भी सरकार के नियंत्रण से बाहर है।