सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने ईरान का पहला आधिकारिक दौरा दौरा किया है। सीरिया मे संघर्ष की शुरुआत के बाद बशर अल असद का यह पहला आधिकारिक दौरा है। सीरिया में विवाद के दौरान ईरान की मदद के लिए बशर अल असद ने तेहरान का आभार व्यक्त किया है।
सीरियाई राष्ट्रपति अकाउंट के मुताबिक “दोनों नेताओं ने दोनों देशों की जनता के बीच भाईचारे और मज़बूत संबंधों की समीक्षा की। जो दुश्मनों के सामने ईरान और सीरिया के बरकरार रहने का मुख्या कारण है।”
ईरान के वरिष्ठ नेता अयातुल्ला खामनेई ने कहा कि “ईरान असद सरकार और सीरियाई राष्ट्र की मदद, आंदोलन को रोकने के तौर पर देखता है और तहे दिल से इस पर गर्व करता है। ईरान की यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात की थी। ईरान की सरकारी आधिकारी वेबसाइट के अनुसार रुहानी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान सीरिया और सीरिया की सरकार के साथ है।
अल जजीरा के मुतबिक सीरिया राष्ट्रपति बशर अल असद को रूस और ईरान दोनों समर्थन करते हैं। इस आठ सालों के द्वन्द में 36000 से अधिक लोगों की मौते हुई है। सीरिया के राष्ट्रपति असद को रूस और ईरान सैन्य सहायता मुहैया करते हैं, जबकि तुर्की उत्तर में कुर्दिश विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों को सहयोग करती है।
सीरिया के कुर्द लम्बे समय से विदेशियों की देश वापसी की मांग कर रहे हैं, जो आईएस की हिरासत में थे। लेकिन उनके देश इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं कर रहे हैं। कार्यकारी रक्षा सचिव पैट्रिक शाहनन ने बीते हफ्ते यूरोप की यात्रा की थी जहाँ उन्होंने अपने सहयोगियों को भरोसा दिलाया की अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बावजूद सीरिया में 200 सैनिकों की तैनाती रहेगी, लेकिन वह यकीन दिलाने में नाकामयाब रहे थे।