सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को हाजिन शहर में स्थित मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था। यह मस्जिद का इस्तेमाल आईएसआईएस कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप मे हो रहा था। आईएसआईएस द्वारा अधिकृत हाजिन शहर शेष इलाके के काफी विशाल है।
अमेरिकी समर्थित सीरियाई बल (जिनका नेतृत्व कुर्दिश चरमपंथी करते हैं), आतंकियों की समाप्ति के लिए महीनों से जंग लड़ रहे हैं। अमेरिकी नेतृत्व ने कहा कि आईएसआईएस के हथियारबंद 16 लडाके इस मस्जिद को हमलों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नजदीकी समय में खतरे की तरह उभरते इस आतंकियों को हमले में मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि युद्ध की जमीन से एक और आईएसआईएस संचालन की क्षमता को नष्ट कर दिया गया है।
पूर्वी देइर अल-ज़ोर प्रांत में प्रवक्ता लिल्वा अल-अब्दल्लाह ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन जल दी हाजिन शहर को अपने अधिकार में ले लेगा।
आईएसआईएस ने सीरिया में कब्जाए अधिकतर इलाकों को गँवा दिया है। बीते वर्ष अमेरिका समर्थित एसडीएफ के हाथों से अपना अधिकार खोया, और रूस समर्थित सिरियाई आर्मी से हाथों से भी मात खायी थी।