Thu. Dec 19th, 2024
    पाकिस्तानी पीएम

    पाकिस्तान ने सीरिया में कुर्दिश सेना के खिलाफ तुर्की की आक्रमकता का दुर्लभ समर्थन किया है राष्ट्रपति रिचप तैयब एर्दोगन इस महीने के अंत में इस्लामाबाद की यात्रा कर सकते हैं। तुर्की ने गुरूवार को उत्तरी पूर्वी सीरिया में एक आक्रमक अभियान लांच किया था।

    सीरियन डेमोक्रेटिक फाॅर्स ने सीरिया से इस्लामिक स्टेट समूह को कुचलने के लिए अमेरिका का बीते पांच वर्षो में सहयोग किया था। एसडीएफ ने अमेरिकी के नेतृत्व के अभियान में अपने 11000 सैनिको को गंवाया था। सीरिया में जंग किस हुरुआत के बाद तुर्की का यह तीसरा अभियान है और उनकी वैश्विक जगत ने आलोचना की है।

    प्रधानमन्त्री इमरान खान ने तुर्की के राष्ट्रपति को पाकिस्तान का समर्थन और एकजुटता दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि “पाकिस्तान आतंकवाद से सम्बंधित तुर्की की चिंताओं को पूरी तरह समझता है। तुर्की द्वारा झेले जा रही चुनौतियों और खतरों से पाकिस्तान पूरी तरह वाकिफ है। आतंकवाद के कारण तुर्की ने 40000 लोगो को गंवाया है।

    इमरान खान ने एर्दोगन से कहा कि “तुर्की के साथ पाकिस्तान का पूरा समर्थन और एकजुटता है। हम दुआ करते हैं कि तुर्की के सुरक्षा, क्षेत्रीय स्थिरता और सीरिया के स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान निकालने में सफलता मिले।” एर्दोगन इस महीने के अंत में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।

    सीरिया में तुर्की के अभियान को मंज़ूरी देने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की काफी आलोचना की जा रही है क्योंकि इसकी शुरुआत सीरिया से अमेरिकी सैनिको की वापसी के ऐलान के बाद हुई थी। अमेरिकी ट्रेज़री सचिव स्टीवन म्युनीच ने शुक्रवार को कहा कि “ट्रम्प ने इजाजत दे दी है लेकिन लागू नहीं किये गए थे। अधिक आक्रमक कार्रवाई के बाद तुर्की पर आर्थिक प्रतिबन्ध लगाये जायेंगे।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *