Thu. Jan 23rd, 2025
    इद्लिब प्रान्तOrdnance recovered by members of Iraq Mine UXO Clearance Organization explodes during a controlled detonation in a field in Radhwaniya district western Baghdad December 7, 2008. REUTERS/Saad Shalash (IRAQ)

    सीरिया में लताकिया प्रान्त में बुधवार को चरमपंथियों की गोलीबारी में करीब तीन लोगो की मौत हो गयी है। सीरिया के विपक्षी पक्षों के रुसी सुलह केंद्र ने स्पुतनिक के हवाले से कहा कि “इस पूरे दिन चरमपंथियों ने लताकिया प्रान्त और  अलेप्पो प्रान्त में अलेप्पो प्रान्त में चरमपंथियों ने गोलीबारी की थी।”

    जुरिन में गोलीबारी के परिणाम में तीन नागरिकों की मौत हो गयी थी। सीरिया में साल 2011 से गृह युद्ध बरक़रार है। मार्च 2011 में सीरियन युद्ध की शुरुआत से 370000 से अधिक लोगो की मौत हो गयी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

    बीते वर्ष सितम्बर में तुर्की और रूस इदलिब में संघर्षविराम के लिए राज़ी हो गए थे। दोनों पक्षों की सहमती के बाद यह प्रान्त तनाव रहित इलाके में शामिल था और इस इलाके में आक्रमक कार्रवाई पर संयमता बरतने का वादा किया था। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया था।

    उन्होंने इस प्रान्त में कई हवाई हमलो को अंजाम दिया था। सीरिया की सरकार पर इद्लिब में अपनी ही नागरिकों के खिलाफ रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। हालाँकि डमस्कस ने निरंतर इन आरोपों को ख़ारिज किया है।

    सर्वे के मुताबिक, इस बमबारी में 520 से अधिक नागरिकों की मौत हो गयी थी। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इलाके में 25 स्वास्थ्य केन्द्रों को भी नुकसान हुआ था। गुरूवार को काफ्रंबेल शहर में अस्पताल में हमले से यह दो महीनो में दूसरा हमला था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *