Wed. Jan 22nd, 2025
    aiff

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| सीरिया, उत्तर कोरिया और तजाकिस्तान की फुटबाल टीमें सात जुलाई से शुरू होने वाले इंटरकोंटिनेंटल कप में भाग लेंगी। भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

    भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारत ने इसके पहले संस्करण में केन्या को हराकर खिताब जीता था।

    एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट सितंबर में होने वाले विश्व कप क्वालीफायर से पहले भारतीय टीम के लिए एक एसिड टेस्ट साबित होगी।

    उन्होंने कहा, “एआईएफएफ और उसके साझेदार एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) ने पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए एक वार्षिक कैलेंडर को अंतिम रूप दिया है। भारत को जून में थाईलैंड में किंग्स कप में भाग लेना है, उसका पहला मैच कुराकाओ से और फिर वियतनाम या फिर थाईलैंड से है। ये मैच 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफायर करने में मदद करेंगे।”

    सभी चार टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक दूसरे से मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *