Wed. Nov 27th, 2024
    सीरिया

    इजराइल ने बुधवार को सीरिया के दक्षिणी पूर्वी शहर अल हर्रा की तरफ कई मिसाइलो को दागा है, यह गोलन हाइट्स की सीमा से सटा हुआ है। सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी सना के मुताबिक, सीरिया की सेना ने अधिग्रहित क्षेत्र की दिशा की तरफ से भयावह निशाने को भांप लिया था।

    इन मिसाइलो को कुनैत्र क्षेत्र में गिरा दिया गया था और डमस्कस के नजदीक इजराइल सीरिया के एयर डिफेन्स रडार को जाम करने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में कोई हताहत की सूचना नहीं आयी है हालाँकि इजराइल की प्रतिक्रिया अभी भी बाकी है।

    ईरान सीरिया में ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों मिसाइलो को दागता रहता है। मार्च की शुरुआत में इजराइल की रक्षा सेना ने इस क्षेत्र में हिज़बुल्लाह के आतंकी समूहों के ठिकाने होने का दावा किया था और इसके बाद सेना ने गोलन हाइट्स सीमा पर बेस गाँवों और शहरो को निशाना बनाया था।

    शनिवार को सीरिया की तरफ से इजराइल के माउंट हेर्मोन की तरफ दो रॉकेट दागे गए थे। हालाँकि इसमें नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। माउंट हेर्मोन इजराइल के गोलन हाइट्स के उत्तरी टिप पर स्थित है। इस क्षेत्र में असंख्य सैन्य ठिकाने भी मौजूद है।

    सीरिया के गृह युद्ध की शुरुआत में इजराइल ने कई रेड लाइन्स का निर्माण किया था और अगर इसका उल्लंघन किया तो जवाबी हमले के लिए तैयार रहना पड़ता था। इसमें इजराइल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय या कोई भी हमला शामिल था। ईरान भी सीरिया में स्थायी सैन्य मौजूदगी की स्थापना की कोशिशों में जुटा हुआ है और लेबनान के हिज़बुल्लाह आतंकी समूह को अधिक तकनीक के हथियारों को ट्रांसफर करने की जुगत में हैं।

    हालिया वर्षों में इस रेड लाइन का उल्लंघन करने के के कारण इजराइल ने सीरिया में सैकड़ों हवाई हमले किये हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *