Sat. Nov 23rd, 2024
    syria

    सीरिया की स्टेट मीडिया ने सोमवार को दावा किया कि इजराइल के डमस्कस पर हमले में करीब चार नागरिकों की मौत हुई है और इससे सात नागरिक चोटिल है। सीरिया की सेना ने कहा कि इजराइल के लड़ाकू विमान से दागी गयी मिसाइल को उन्होंने मार गिराया था।

    उन्होंने कहा कि “हमारी वायु रक्षा सेना ने इजराइल के युद्ध विमानों ने लेबनान के वायु क्षेत्र से होम्स हमारी सेना के ठिकानों और डमस्कस के आसपास क्षेत्रों की तरफ दागी गयी शत्रुतापूर्ण मिसाइल को रोक दिया था। हालिया वर्षों में इजराइल ने सीरिया पर 100 से अधिक हमले किये हैं और रेड लाइन के उल्लंघन का आरोप लगाया है।”

    सीरिया के गृह युद्ध की शुरुआत से इजराइल की सेना ने कई रेड लाइन की स्थापना की थी और इसके उल्लंघन पर प्रतिकारी हमले होते थे। इजराइल के खिलाफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हमले का माकूल जवाब दिया जाता है।

    इस हमले का कारण ईरान द्वारा सीरिया में स्थायी सेना की मौजूदगी के प्रयासों में भी बाधा पंहुचाना है। साथ ही लेबनान के आतंकी समूह हिज़्बुल्लाह तक उच्च तकनीक को पंहुचाने की कोशिशों में भी इजराइल रूकावट डालता रहा है।

    अप्रैल के अंत में इस तनाव के शुरू होने के बाद सीरिया और रूस के हवाई हमलो में 470 से अधिक नागरिकों की मौत हुई है। इस हिंसा ने 330000 लोगो से अधिक को अपने घरो से भागने पर मज़बूर कर दिया है और 23 स्वास्थ्य केन्द्रो को क्षतिग्रस्त किया है।

    सितम्बर के समझौते पर रूस और विद्रोहियों के समर्थक तुर्की ने हस्ताक्षर किये थे और वे इदलिब के इर्दगिर्द बफर जोन बनाना चाहते थे लेकिन यह संधि कभी पूरी तरह अमल में नहीं लायी गयी क्योंकि जिहादियों ने फ्रंट लाइन से वापसी को ख़ारिज कर दिया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *