Tue. Dec 24th, 2024
    आईएसआईएस

    विश्व का सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस का दायरा अब सिमटता जा रहा है। आईएसआईएस के निंत्रण में अब सीरिया का एक पूर्वी हिस्सा है। एक वक्त पर इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में बगदाद की बाहरी सीमा से लेकर पश्चिमी सीरिया तक का हिस्सा था। खबर के मुताबिक अमेरिका द्वारा समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिव फाॅर्स ने आईएसआईएस को बुरी तरह शिकस्त दे दी है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि खतरनाक तोपों और हवाई हमलों के कारण आईएसआईएस को इस इलाके को छोड़कर भागने के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में आईएसआईएस का खात्मा संभव है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    दोनों तरफ से निरंतर लड़ाई जारी रहने के कारण कई गाँव बुरी तरह तबाह हो चुके हैं। अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमलों ने यहाँ बेस मकानों को खंडहर में तब्दील कर दिया है। कई मौकों पर तो आईएसआईएस ने प्रतिक्रिया देते हुए इन इलाकों में दोबारा कब्ज़ा स्थापित कर लिया हो।

    खबर के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व ऐसा ही मंजर सुसा नमक एक गाँव में देखने को मिला था। इस इलाके में कुर्दिश और अरब सेना ने हमला कर अपने अधिकार में ले लिया था लेकिन आईएसआईएस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए विपक्षी खेमे को खदेड़ दिया और दोबारा इस गाँव पर अपना कब्ज़ा जमा था।

    दिसम्बर 2018 से मौजूदा समय तक हजारों की संख्या में लोग आईएसआईएस के कब्जे से भागने में सफल हुए हैं, हालांकि कई लोग अभी भी वहां हैं। सुरक्षित भागे लोग अभी सीरियन रेगिस्तान और भीडभाड़ वाले शिविरों अपना गुजर बसर करने के लिए मजबूर है। इसी कारण काफी बच्चों ने अपनी जाने भी गंवाई है।

    आईएसआईएस ने आतंकियों को भगाने वाले कई लोगों को जान से मार दिया है, इसमें बच्चे और महिलायें बभी शामिल है। इराक और सीरिया से आईएसआईएस की पारी शुरू हुई थी और उसी सरजमीं पर अब आईएसआईएस अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। अलबत्ता, आईएसआईएस ने अफगानिस्तान, मिस्र, लीबिया और नाइजीरिया में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है। इन इलाकों में आईएसआईएस के हमले की खबर सुर्ख़ियों में रहती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *