रूस ने सोमवार को अमेरिका के अखबार की रिपोर्ट को ख़ारिज किया है कि उन्होंने सीरिया के विद्रोहियों के नियंत्रित इलाके में जंगी विमानों से 12 घंटो तक अस्पतालों में बमबारी की है। रुसी विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को बकवास करार दिया।
उन्होंने कहा कि “न्यूयोर्क टाइम्स द्वारा मुहैया किते गए कथित सबूत विश्वसनीय नहीं है, बल्कि प्रकशित दस्तावेज को भी सबूत नहीं मान सकते हैं। मई के हवाई हमले में स्वस्थ्य सुविधाओ के अधिकतर भाग को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रही सेनाओं ने निशाना बनाया था जो देश के विध्वंशक गृह युद्ध में शामिल है।
नाबाद अल हयात सर्जिकल हॉस्पिटल को भी घंटो के समय में 5 मई को निशाना बनाया गया था। बमबारी होने से तीन दिन पूर्व इस अस्पताल का स्टाफ भाग गया था। रुसी जमीन नियंत्रक ने पायलट को अस्पताल तक सटीक कोआर्डिनेट दिए थे। हमले के लिए इस तरफ बढ़ते हुए स्पॉटर ने नागरिको को रुसी विमान से हमले की चेतावनी दी थी। इसके बाद पायलट ने बमबारी शुरू कर दी थी। स्थानीय पत्रकारों ने इसकी विडियो बनायीं जिसमे अस्पताल की छत पर तीन बम गिराए गए थे।
काफर नबी सर्जिकल हॉस्पिटल पर सिलसिलेवार हमले किये गए थे। रूस एयर फाॅर्स ट्रांसमिशन ने रिकॉर्ड किया कि एक पायलट ने कहा कि उसने तीन हमले किये थे जिसकी पुष्टि डॉक्टर ने की थी। काफर जीटा केव अस्पताल और अल अमाल ओथोपेदिक हॉस्पिटल ,इ रुसी जंगी विमान ने 12 घंटो के दौरान बमबारी की थी।
रुसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने कहा कि “न्यूयोर्क टाइम्स आतंकवादियों और ब्रिटिश सुरक्षा सर्विसेज के जोड़-तोड़ का पीड़ित है।” यूएन के महासचिव एंटोनियो गुएटरेस ने बीते महीने ऐलान किया था कि वह सीरिया के अस्पतालों में बमबारी की एक आंतरिक जांच की सेटिंग कर रहे हैं। इस साल यूएन से सम्बंधित दर्जनों स्वास्थ्य सुविधाएं क्षतिग्रस्त और तबाह हुए हैं। रूस ने नागरिको के इलाके में बमबारी के आरोपों को ख़ारिज किया है।