Sat. Jan 11th, 2025
    बोर्ड परीक्षाएं 2019

    नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है।

    लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.45 फीसद रहा। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.14 फीसद रहा। अदालत के निर्देशानुसार परिणाम को रिकार्ड समय में घोषित किया गया है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और साथ ही बच्चों पर मेहनत करने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की।

    प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे मेरे युवा दोस्तों पर गर्व है, जिन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हम आशा करते हैं कि युवा दिमाग हमें ऐसे ही गौरवान्वित करते रहेंगे।”

    चार दिन पहले ही सीबीएसई ने 12वीं का परिणाम घोषित किया था। वहां भी लड़कियां, लड़कों से आगे थीं।

    कक्षा 10वीं में, ट्रांसजेंडर छात्रों ने इस बार 94.74 फीसद उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ परीक्षा पास की। पिछली बार यह आंकड़ा 83.33 फीसद था।

    मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, “सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी 16 लाख विद्यार्थियों को बधाई और जो इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं उन्हें अगली बार सफलता के लिए शुभकामनाएं।”

    मंत्री ने कहा, “उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2018 में उत्तीर्ण प्रतिशत 80.70 फीसद था जबकि 2019 में यह 91.10 फीसद रहा।”

    नोएडा के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धांत पेंगोरिया उन 13 टॉपर्स में शामिल हैं, जिन्होंने परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

    अलग-अलग स्कूलों से टॉपरों में दिव्यांश वाधवा, योगेश कुमार गुप्ता, अंकुर मिश्रा, वत्सल वाष्र्णेय, मान्या, आर्यन झा, तरु झा, भावना शिवदास, ईश मदन शामिल हैं।

    सीबीएसई 10वीं में 24 विद्यार्थियों ने 498 नंबरों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है, वहीं 497 नंबरों के साथ 58 विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर बताया कि उनकी बेटी जोइश को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

    त्रिवेंद्रम जोन ने पूरे इंडिया में 99.85 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ दूसरों को पछाड़ दिया। चेन्नई 99 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और अजमेर 95.89 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दिल्ली का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.97 रहा।

    फरवरी-मार्च में 17 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा दी थी।

    इस साल, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परीक्षा के 38 दिनों के भीतर कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया है। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 29 मार्च को संपन्न हुई थी।

    पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम परीक्षा के 55 दिनों के बाद घोषित किए गए थे।

    प्रतिशत के बजाय, कक्षा 10 के लिए सीबीएसई छात्रों को ग्रेड प्रदान करता है। छात्र आधिकारिक सीबीएसई की वेबसाइट से ग्रेड टू मार्क्‍स स्केल की जांच कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *