सीबीआई विवाद में आज एक नया मोड़ आ गया। कल आलोक वर्मा ने सीवीसी की जांच रिपोर्ट पर अपना जवाब सीलबंद लिफ़ाफ़े में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया लेकिन सीवीसी की जांच रिपोर्ट लीक हो गई। रिपोर्ट लीक होने से जज भड़क गए और सुनवाई टाल दी।
मंगल वार को सुनवाई शुरू होते ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आलोक वर्मा की वकील फली नरीमन के सामने एक मिडिया रिपोर्ट रखते हुए सवाल किया कि जब सीवीसी ने आलोक वर्मा को सीलबंद लिफ़ाफ़े में जांच रिपोर्ट सौंपी थी तो ये मिडिया में लीक कैसे हुई। इसपर अलोक वर्मा की वकील ने इसपर अनभिज्ञता जाहिर की।
उसके बाद चीफ जस्टिस ने इस बात भी नाराजगी जताई कि जब सोनवार को ही इस रिपोर्ट पर जवाब सौंपना था और आलोक वर्मा ने जवाब तैयार भी कर लिया था तो फिर उन्हें और समय क्यों चाहिए था।
वर्मा की वकील नरीमन ने इस बात भी अनभिज्ञता जाहिर की जिसके बाद चीफ जस्टिस नाराज हो गए और कहा कि ‘आज आप सुनवाई के लायक नहीं है’ इतना कहकर उन्होंने सुनवाई 29 नवम्बर तक टाल दी।
गौरतलब है कि आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के आपसी विवाद के बाद केंद्र सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था जिसके बाद आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी को जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए दो हफ्ते में जांच रिपोर्ट जमा करने को कहा था।
शुक्रवार को सीवीसी ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में जांच रिपोर्ट कोर्ट मे जमा किया और कोर्ट के आदेश पर सीलबंद लिफ़ाफ़े में एक कॉपी आलोक वर्मा के सुपुर्द किया जिस पर कोर्ट ने आलोक वर्मा को सोमवार तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था।