Mon. Dec 23rd, 2024
    चीन और पाकिस्तान

    इस्लामाबाद, 27 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान दौरे पर आए चीन के उप राष्ट्रपति वांग किशान ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर (सीपीईसी) तेजी से कई अन्य क्षेत्रों में भी अपने पैर पसार रहा है। उन्होंने संकल्प जताया कि दोनों सहयोगी देश एक-दूसरे के आपसी हितों की रक्षा करते रहेंगे।

    डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रविवार को वांग ने प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए गए।

    चकलाला एयरबेस पर आने के तुरंत बाद वांग ने पाकिस्तान-चीन संस्थान द्वारा आयोजित ‘फ्रेंड्स ऑफ सिल्क रोड’ सम्मेलन को संबोधित किया।

    उन्होंने सीपीईसी की प्रगति के मूल्याङ्कन को साझा किया और यह परियोजना हाल ही में दुसरे चरण में पंहुच चुकी है। चीनी उप राष्ट्रपति ने कहा कि “सीपीईसी ने बीते पांच वर्षों का एक लंम्बा सफर तय किया है और अब सीपीईसी का विस्तार नए प्राथमिक क्षेत्रों में तेजी से हो रहा है, इसमें इंडस्ट्रियल पार्क और आजीविका भी शामिल है।”

    उन्होंने कहा कि “सीपीईसी नए परिणामों को उत्पन्न करेगी और पाकिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास को नयी गति प्रदान करेगी और क्षेत्र में आर्थिक अखंडता भी होगी। सीपीईसी पर समूचे पाकिस्तान में अधिकतर सियासी दलों, क्षेत्रों और समुदायों की आम सहमति है। इस परियोजना को चीन में मज़बूत और व्यापक समर्थन है।’

    अहम पलो में पाकिस्तान द्वारा चीन के समर्थन को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि “बीजिंग ने इस्लामाबाद के मूल हितों में हमेशा उसका साथ दिया है। अंतर्राष्ट्रीय दिशाओं के परिवर्तन से फर्क नहीं पड़ता, चीन और पाकिस्तान हमेशा सदाबहार दोस्त रहेंगे, जिनका एक-दूसरे पर भरोसा और समर्थन समर्थन कायम रहता है।”

    रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने वांग को देश के सर्वोच्च नागरिक अधिकार निशां-ए-पाकिस्तान से नवाजा था और यह सम्मान उन्हें पाकिस्तान-चीनी संबंधों का प्रचार करने के लिए दिया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *