Fri. Dec 27th, 2024
    सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन योजना

    भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली आज दिल्ली में प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का शुभारम्भ करेंगे। इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को एक निवेश योजना दी जायेगी जिसके तहत आपको सालाना 8 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न दिया जाएगा। इस योजना को जीएसटी से भी बाहर रखा जाएगा।

    आपको बता दें प्रधान मंत्री ने 60 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए एक रिटायरमेंट पेंशन योजना तैयार की है जिसके तहत आपकी निवेश राशि पर सालाना आपको 8 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न दिया जाएगा। यह योजना 10 साल के लिए लागू है, और समय सीमा ख़तम होने पर आपको निवेश राशि के साथ अंतिम किश्त दी जायेगी।

    प्रधान मंत्री वय वंदना योजना की सारी जानकारी :

    1. सालाना 8 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न
    2. मासिक/तिमाही/अर्ध-वार्षिक/वार्षिक अवधि में पैसे निकालने की अनुमति
    3. तीन वर्ष के बाद निवेश राशि के 75 प्रतिशत तक ऋण लेने की अनुमति
    4. समय अवधि से पहले स्वयं या पति/पत्नी की बीमारी के लिए निवेश राशि को निकाल सकते हैं।
    5. जीएसटी से छूठ
    6. समय अवधि के ख़तम होने से पहले यदि पेंशनधारक की मौत होती है, तो लाभार्थी को निवेश राशि दे दी जायेगी।

    आप इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से खरीद सकते हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।