Sun. Jan 12th, 2025
    पाटीदारों नेता हार्दिक पटेल सीडी

    गुजरात चुनाव अब अपनी सारी हदें पार कर चूका है। लड़ाई में बस जीत ही सबसे जरूरी हो गयी है। चुनाव जीतने के लिए अगर नेताओं को छल, कपट या प्रपंच किसी भी चीज़ का सहारा लेना पड़े तो वो नहीं चूकेंगे।

    चुनाव में हार्दिक पटेल का कांग्रेस को समर्थन करने पर जितना बवाल हुआ था, उस से कई ज्यादा बवाल हार्दिक के एक कथित सीडी के सामने आने पर हो गया है। इस सीडी के आने के बाद सियासी गलियारों में मानो हड़कंप मच गया है। बीजेपी जहां इस सीडी को अपना हथियार बनाकर हार्दिक की आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, तो वहीं हार्दिक ने इस सीडी को नकार दिया है।

    हार्दिक ने इस अश्लील सीडी के सहारे राजनीति करने को समस्त नारी जाती का अपमान बताया है। उन्होने कहा है कि चुनाव के इस लड़ाई में उन्हे रोकने के लिए बीजेपी ऐसी गंदे और घटियां राजनीती कर रही है। हार्दिक ने अपने एक बयान में कहा है कि यह सीडी और कुछ नहीं बस एक राजनीतिक स्टंट है।

    इस सीडी को लेकर उन्होने एक ट्वीट में कहा है कि “अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई हैं। मुझे बदनाम कर लो कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओ का अपमान किया जा रहा हैं।”

    https://twitter.com/HardikPatel_/status/930005238991478784

    गौरतलब है कि सोमवार को एक 10 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया जिसमे हार्दिक जैसे चेहरे का दिखने वाला आदमी एक औरत के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। हालांकि इस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है, ना ही यह बात पुख्ता तौर पर कही जा सकती है कि वीडियो में दिखने वाला आदमी हार्दिक पटेल ही है।

    हार्दिक ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और जो भी इस वीडियो के लिए जिम्मेदार है उस पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतवानी दिया है ।